
Government Subhash Excellence School Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सरकारी स्कूल (Government School) ऐसा भी है जहां के बच्चे बिना किसी महंगी कोचिंग सुविधा (Coaching Facility) के आईआईटी (IIT), जेईई (JEE), कैट (CAT), एनडीए (NDA) जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप (Top in Competitive Exams) कर रहे हैं. राजधानी के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के 82 बच्चों ने इस साल जेईई मेंस (JEE Mains Exam) क्लियर किया है. ख़ास बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर छात्र गरीब और सामान्य परिवारों से आते है. छोटे-छोटे गांवों से आकर इन छात्रों ने बड़े-बड़े सपने साकार किए हैं.
ये रही यहां के स्टूडेंट्स की कहानी
नरसिंहपुर के छोटे से गांव से आने वाले पवन राय के पिता मजदूर हैं. आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में दाखिले का सपना लिये भोपाल के सरकारी एक्लीलेंस स्कूल में दाखिला लिया था और जेईई मेंस की परीक्षा में 99 परसेंटाइल बने हैं.
)
पनव राय
रीवा-सतना के इन स्टूडेंट्स भी हैं 99%
शीतल सिंह रीवा जिले के छोटे गांव से आते हैं, वहीं साहिल पाल सतना से हैं, दोनों ही स्टूडेंट के पिता किसान हैं. इन दोनों को 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक मिले हैं. छोटे से गांव से आने वाले इन छात्रों की उम्मीदें आसमान से भी ऊंची है.
)
साहिल पाल
पिछले साल में 500 से ज्यादा स्टूडेंट नामी परीक्षाओं में बनाया नाम
पिछले 5 साल में सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के 500 से ज़्यादा छात्र आईआईटी, जेईई, नीट और सीए-सीपीटी, NDA जैसी परीक्षाओं में चयनित हुए हैं. इस साल भी JEE मेंस में 82 छात्र इस स्कूल से सिलेक्ट हुए हैं.
MP में दो ही सरकारी स्कूल करवाते हैं सुपर-100 की तैयारी
पूरे मध्य़प्रदेश में 2 सरकारी स्कूल ही बच्चों को सुपर-100 के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. जहां उन्हें कोचिंग के साथ-साथ हॉस्टल में रहने की सुविधा दी जाती है. एक्सपर्ट शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता है, साथ ही प्रतिभाशी छात्रों का व्यक्तिगत तौर पर ध्यान रखा जाता है.
यहां किसान-मजदूरों के बच्चे बुलंदियां छू रहे हैं
सुभाष स्कूल में सुपर-100 के प्रभारी गुलाब सिंह कहते हैं कि यहां जितने भी छात्र हैं, सब बेहद ही सामान्य परिवारों से आते हैं और अपनी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल करते हैं. यहां के छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं. यहां बच्चों के खाने-पीने, पढ़ाई-लिखाई सभी का विशेष ध्यान रखा जाता है जिससे कि आगे आने वाले एग्ज़ाम में ये बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
यह भी पढ़ें : MP गजब है: भोपाल में तैयार हो रहा है ऐसा 'हॉकी स्टेडियम' जिसे देख ध्यानचंद को भी गुस्सा आ जाता