विज्ञापन

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी' में किसका नाम? बिना नाम लिए भाजपा विधायक बोले- डीएनए जांच होनी चाहिए!

RTO Ex Constable DNA Test: पिछोर से BJP विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा का नाता पूर्व पिछोर MLA केपी सिंह उर्फ कक्काजी से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा का DNA टेस्ट कराया जाए तो असली राज का खुलेगा. बोले, मैं अभी मुंह नहीं खोल रहा हूं, क्योंकि एजेंसी के काम बाधा नहीं बनना चाहता.

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी' में किसका नाम? बिना नाम लिए भाजपा विधायक बोले- डीएनए जांच होनी चाहिए!
मीडिया से बात करते हुए पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी

Dhankuber Saurabh Sharma: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की लाल डायरी में हो रहे खुलासों से मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है. कथित लाल डायरी से हो रहे नेताओं के नाम के खुलासों ने हलचल मची हुई है. काली कमाई से धन कुबेर बने सौरभ शर्मा की लाल डायरी को लेकर अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है.

52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश वाले सौरभ शर्मा की डायरी से मचा सियासी भूचाल, कहां है काली कमाई का सरगना?

पिछोर से BJP विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा का नाता पूर्व पिछोर MLA केपी सिंह उर्फ कक्काजी से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा का DNA टेस्ट कराया जाए तो असली राज का खुलेगा. बोले, मैं अभी मुंह नहीं खोल रहा हूं, क्योंकि एजेंसी के काम बाधा नहीं बनना चाहता.

पूर्व आरक्षक के ठिकानों से मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से 93 करोड़ की प्रॉपर्टी

गौरतलब है आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से 9 दिन में तीन एजेंसियों क्रमशः ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कुल 93 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी मिली है. इनमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश शामिल है. हालांकि मामले की जांच में जुटी तीन एजेंसियां की पकड़ से सौरभ शर्मा बाहर है. 

विधायक प्रीमत लोधी ने धनकुबेर पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर लगे आरोपों को सही बताया

मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि सौरभ शर्मा पर लगाए गए आरोप सही है और ED इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि, जांच में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा, बेचारी 20 साल से जो हमारी कक्को बैठी हुई हैं, उसके हृदय से पूछिए कि उसके ऊपर क्या गुजरी है.

छ्तीसगढ़ की सरकारी स्कूलों का हाल, यहां शिक्षक लेते हैं वामन अवतार, एक शिक्षक के भरोसे हैं प्रदेश के 5840 स्कूल

बकौल प्रीतम लोधी, कक्को (सोरभ शर्मा की मां) भी एक लाड़ली बहन है, वो किसी की मां है, किसी की पत्नी है, उनसे भी आप पूछेंगे तो वो सब बता देंगी कि किसने उसका घर उजाड़ा है. कक्को के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कक्का (पूर्व विधायक केपी सिंह) की कक्को?

पूर्व पिछोर MLA केपी सिंह उर्फ कक्का पर निशाना, बोले-धीरे बोलो वरना विदेश भाग जाएगा

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, धीरे से बोलो, कक्का सुन लेगा, भाग जाएगा, विदेश चला जाएगा.  बीजेपी विधायक ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीते 30 सालों में उन्होंने रेत, पत्थर, तेंदू पत्ता, शराब, बैरियल और कसीनो के जरिए माल इकट्ठा किया है.

अगर सौरभ शर्मा का डीएनए कराया जाएगा तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा

उन्होंने बताया कि अभी एक योजना चल रही है, उसी में ही कक्का ने 25 करोड़ खा गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सौरभ शर्मा का डीएनए कराया जाएगा तो सब सामने साफ-साफ आ जाएगा. साथ ही कहा, कुछ बातें छुपी रहने दो नहीं तो फिर कोई सऊदी अरब तो कोई अमेरिका भाग जाएगा, फिर तुम लोग खड़े रह जाओगे?

Longest Digital Arrest: 32 दिनों तक साइबर ठगों ने रखा डिजिटल अरेस्ट, घर बेचकर दिए 71 लाख, फिर छूटे BSF इंस्पेक्टर

लगातार 6 बार के विधायक चुने गए मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह उर्फ कक्काजू साल 1993 से शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में सीट बदलकर शिवपुरी से चुनाव लड़े और हार गए. 

MP कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह उर्फ कक्काजू 6 बार पिछोर से विधायक चुने गए

लगातार 6 बार के विधायक चुने गए मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह उर्फ कक्काजू साल 1993 से शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में सीट बदलकर शिवपुरी से चुनाव लड़े और हार गए. इससे उनकी राजनीतिक का अंत हो गया और अब उनका नाम सौरभ शर्मा के साथ जुड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें-Ground Report: एक-एक ईंट उठा ले गए लोग, 25 साल पहले बंद हुई थी कॉटन मिल, खंडहर बनी फैक्ट्री!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close