Dhankuber Saurabh Sharma: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की लाल डायरी में हो रहे खुलासों से मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है. कथित लाल डायरी से हो रहे नेताओं के नाम के खुलासों ने हलचल मची हुई है. काली कमाई से धन कुबेर बने सौरभ शर्मा की लाल डायरी को लेकर अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है.
52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश वाले सौरभ शर्मा की डायरी से मचा सियासी भूचाल, कहां है काली कमाई का सरगना?
पूर्व आरक्षक के ठिकानों से मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से 93 करोड़ की प्रॉपर्टी
गौरतलब है आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से 9 दिन में तीन एजेंसियों क्रमशः ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कुल 93 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी मिली है. इनमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश शामिल है. हालांकि मामले की जांच में जुटी तीन एजेंसियां की पकड़ से सौरभ शर्मा बाहर है.
पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी' में किसका नाम? बिना नाम लिए भाजपा विधायक बोले- डीएनए जांच होनी चाहिए!
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 9, 2025
पूरी खबर : https://t.co/iXp6Nr0MI9#SaurabhSharma | #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/iLL0xxyDGi
विधायक प्रीमत लोधी ने धनकुबेर पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर लगे आरोपों को सही बताया
मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि सौरभ शर्मा पर लगाए गए आरोप सही है और ED इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि, जांच में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा, बेचारी 20 साल से जो हमारी कक्को बैठी हुई हैं, उसके हृदय से पूछिए कि उसके ऊपर क्या गुजरी है.
छ्तीसगढ़ की सरकारी स्कूलों का हाल, यहां शिक्षक लेते हैं वामन अवतार, एक शिक्षक के भरोसे हैं प्रदेश के 5840 स्कूल
पूर्व पिछोर MLA केपी सिंह उर्फ कक्का पर निशाना, बोले-धीरे बोलो वरना विदेश भाग जाएगा
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, धीरे से बोलो, कक्का सुन लेगा, भाग जाएगा, विदेश चला जाएगा. बीजेपी विधायक ने पूर्व विधायक केपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीते 30 सालों में उन्होंने रेत, पत्थर, तेंदू पत्ता, शराब, बैरियल और कसीनो के जरिए माल इकट्ठा किया है.
अगर सौरभ शर्मा का डीएनए कराया जाएगा तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा
उन्होंने बताया कि अभी एक योजना चल रही है, उसी में ही कक्का ने 25 करोड़ खा गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सौरभ शर्मा का डीएनए कराया जाएगा तो सब सामने साफ-साफ आ जाएगा. साथ ही कहा, कुछ बातें छुपी रहने दो नहीं तो फिर कोई सऊदी अरब तो कोई अमेरिका भाग जाएगा, फिर तुम लोग खड़े रह जाओगे?
Longest Digital Arrest: 32 दिनों तक साइबर ठगों ने रखा डिजिटल अरेस्ट, घर बेचकर दिए 71 लाख, फिर छूटे BSF इंस्पेक्टर
MP कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह उर्फ कक्काजू 6 बार पिछोर से विधायक चुने गए
लगातार 6 बार के विधायक चुने गए मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह उर्फ कक्काजू साल 1993 से शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में सीट बदलकर शिवपुरी से चुनाव लड़े और हार गए. इससे उनकी राजनीतिक का अंत हो गया और अब उनका नाम सौरभ शर्मा के साथ जुड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-Ground Report: एक-एक ईंट उठा ले गए लोग, 25 साल पहले बंद हुई थी कॉटन मिल, खंडहर बनी फैक्ट्री!