विज्ञापन

52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश वाले सौरभ शर्मा की डायरी से मचा सियासी भूचाल, कहां है काली कमाई का सरगना?

Where is Saurabh Sharma?: मामले पर मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव ने जारी एक प्रतिक्रिया में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, हमने परिवहन चौकियां बंद कीं और आगे भी कदम उठाएंगे. उधर, सौरभ शर्मा से कनेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि, मुझे यकीन है, मेरा नाम डायरी में नहीं होगा.

52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश वाले सौरभ शर्मा की डायरी से मचा सियासी भूचाल, कहां है काली कमाई का सरगना?
Dhankuber Saurabh Sharma (फाइल फोटो)

Dhankuber Saurabh Sharma: मध्य प्रदेश में करोड़ों की काली कमाई करने वाला कथित सरगना परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा कहां है? ये सवाल मध्य प्रदेश में हर किसी की जुबान पर है. सवाल इसलिए बड़ा है, क्योंकि काली कमाई के धनकुबेर को तीन केंद्रीय और राज्य की जांच एजेंसी के हाथ तीन सप्ताह बाद भी खाली हैं.

Longest Digital Arrest: 32 दिनों तक साइबर ठगों ने रखा डिजिटल अरेस्ट, घर बेचकर दिए 71 लाख, फिर छूटे BSF इंस्पेक्टर

दरअसल, पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में लोकयुक्त से लेकर प्रवर्तन निदेशालय की चल रही जांच को ही करप्ट बताया जा रहा है, क्योंकि जिस तेजी से काली कमाई की बरामदगी के बाद सौरभ शर्मा सुर्खियों में आया था, वैसी तेजी जांच एजेंसियों की कार्रवाई में नहीं दिखी. यहां तक कि एजेंसियां उसके लोकेशन को लेकर भी चुप्पी साध रखी है.

सौरभ शर्मा के पीछे तीन एजेंसिया, लेकिन वह अभी भी पकड़ से बाहर

फरार सौरभ शर्मा को लेकर डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का बस इतना कहना है कि सौरभ शर्मा के लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं है, पता लगाया जा रहा है, जानकारी जुटाई जा रहीं है. दिलचस्प यह  है कि शातिर सौरभ शर्मा के पीछे डीआरआई, ईडी, इनकम टैक्स और लोकायुक्त पड़ी है, लेकिन वह अभी भी पकड़ से बाहर है.

सौरभ शर्मा के ठिकानों से हुई बरामदगी के बाद सियासी हलचल तेज

गौरतलब है पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से हुई बरामदगी से सूबे में सियासी हलचल भी तेज है. सरकार और विपक्ष एकदूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच सौरभ शर्मा के साथ कई नेताओं के तार जुड़ रहे हैं. वार-पलटवार के बीच सरकार ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

खंडहर में तब्दील हुई MP की सहकारी सूत मिल, एक-एक ईंट उठा ले गए लोग, 25 साल पहले बंद हुई थी

मामले पर मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव ने जारी एक प्रतिक्रिया में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, हमने परिवहन चौकियां बंद कीं और आगे भी कदम उठाएंगे. उधर, सौरभ शर्मा से कनेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि, मुझे यकीन है, मेरा नाम डायरी में नहीं होगा.

विपक्ष का गंभीर आरोप, जांच के नाम पर लीपापोती कर रही है सरकार

वहीं, मध्य प्रदेश मीडिया सेल अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतनी बड़ी एजेंसियां एक आदमी का पता नहीं लगा पा रहीं, ऐसा लग रहा है कि सब कुछ छिपाने की कोशिश हो रही है. इस बीच बरामद हुई सौरभ शर्मा की लाल डायरी भी सुर्खियों में है, विपक्ष आरोप लगा रही हैं कि कुछ पूर्व कद्दावर मंत्रियों ने सौरभ की नियुक्ति की अनुशंसा की थी.

 सौरभ शर्मा के ठिकानों से बरामद हुए 93 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी

उल्लेखनीय है आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों से 9 दिन में तीन एजेंसियों क्रमशः ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में अब कुल 93 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी मिली है. इनमें काम में मिला 52 किलों सोना और 11 करोड़ रुपए कैश भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-छ्तीसगढ़ के 5840 स्कूलों का पुरसाहाल, जहां शिक्षक लेते हैं वामन अवतार, एक-एक टीचर संभालते हैं सौ-सौ जिम्मेदारियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close