विज्ञापन

Mysterious :  MP के शिवपुरी की इस घटना पर वायु सेना ने जताया खेद, हटाया जा रहा मलवा; जांच शुरू

Mysterious Non Explosion In Shivpuri : रहस्यमई विस्फोट से हुए धराशाई मकान की घटना के बाद जिले में ये केस चर्चा का विषय बन गया. अब भारतीय वायु सेना ने मामले पर खेद जताया है. इसकी जांच शुरू कर दी है.  JCB से मलवा हटाया जा रहा है. जमीन में सुरंग जैसा गड्ढा बन गया है.

Mysterious :  MP के शिवपुरी की इस घटना पर वायु सेना ने जताया खेद, हटाया जा रहा मलवा; जांच शुरू

House Collapses DueTo Mysterious Non Explosion :  शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील क्षेत्र में रहस्यमई में विस्फोट मामले भारतीय वायु सेना ने संज्ञान लिया है. X पर वायु सेना ने घटना पर खेद जताया है. साथ मामले की जांच करने की बात कही है. दरअसल,  पिछोर तहसील के अंतर्गत ठाकुर बाबा कॉलोनी में आज सुबह 11:00 बजे अफरा-तफरी मच गई थी और आसमान से गिरे एक रहस्यमई चीज के विस्फोट से एक मकान में रहने वाला परिवार बाल-बाल बच गया. इस मामले में अब नए खुलासे हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बताया गया है कि आसमान से गिरी खतरनाक चीज, जिससे न केवल इलाके में जोरदार धमाका हुआ बल्कि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस रहस्यमई चीज के जमीन में गिरने के कारण वहां सुरंग नुमा 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा बन गया, जिसकी पड़ताल के लिए वायु सेवा के अधिकारियों की एक टीम मौके पर जांच कर रही है.

भारतीय वायुसेना ने शिवपुरी के निकट आज भारतीय वायुसेना के विमान से गैर-विस्फोटक एरियल स्टोर के अनजाने में गिर जाने के कारण जमीन पर संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त किया है. साथ ही इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Mystery: आसमान से मकान पर आ गिरी कोई रहस्यमयी चीज, ताश के पत्तों की तरह बिखर गया पूरा घर, गनीमत रही कि...

फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया

इसके अलावा मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि सुरंग नुमा इस गड्ढे में बारूद जैसी दुर्गंध आ रही है.  इसके अलावा वहां फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. साथ ही साथ जेसीबी को बुलाकर आसपास का मालवा हटाकर पूरी घटना की बारीकी के साथ जांच की जा रही है. इस मामले में अभी तक ठीक तरह से यह नहीं मालूम चल सका है कि आसमान से गिरने वाली वह चीज क्या थी ? जिसकी वजह से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया  और जमीन में खतरनाक सुरंग नुमा गड्ढा बन गया.

ये भी पढ़ें- Kuno National Park: जंगल छोड़ गांव की तरफ फिर भागे चीते, शिवपुरी में दिखा झुंड, देखिए वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close