
House Collapses DueTo Mysterious Non Explosion : शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील क्षेत्र में रहस्यमई में विस्फोट मामले भारतीय वायु सेना ने संज्ञान लिया है. X पर वायु सेना ने घटना पर खेद जताया है. साथ मामले की जांच करने की बात कही है. दरअसल, पिछोर तहसील के अंतर्गत ठाकुर बाबा कॉलोनी में आज सुबह 11:00 बजे अफरा-तफरी मच गई थी और आसमान से गिरे एक रहस्यमई चीज के विस्फोट से एक मकान में रहने वाला परिवार बाल-बाल बच गया. इस मामले में अब नए खुलासे हुए हैं.
The IAF regrets the damage caused today to property on ground, near Shivpuri, by the inadvertent drop of a non-explosive aerial store from an IAF aircraft, and has instituted an inquiry into the incident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 25, 2025

बताया गया है कि आसमान से गिरी खतरनाक चीज, जिससे न केवल इलाके में जोरदार धमाका हुआ बल्कि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस रहस्यमई चीज के जमीन में गिरने के कारण वहां सुरंग नुमा 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा बन गया, जिसकी पड़ताल के लिए वायु सेवा के अधिकारियों की एक टीम मौके पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mystery: आसमान से मकान पर आ गिरी कोई रहस्यमयी चीज, ताश के पत्तों की तरह बिखर गया पूरा घर, गनीमत रही कि...
फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया
इसके अलावा मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. बताया जा रहा है कि सुरंग नुमा इस गड्ढे में बारूद जैसी दुर्गंध आ रही है. इसके अलावा वहां फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. साथ ही साथ जेसीबी को बुलाकर आसपास का मालवा हटाकर पूरी घटना की बारीकी के साथ जांच की जा रही है. इस मामले में अभी तक ठीक तरह से यह नहीं मालूम चल सका है कि आसमान से गिरने वाली वह चीज क्या थी ? जिसकी वजह से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और जमीन में खतरनाक सुरंग नुमा गड्ढा बन गया.
ये भी पढ़ें- Kuno National Park: जंगल छोड़ गांव की तरफ फिर भागे चीते, शिवपुरी में दिखा झुंड, देखिए वीडियो