
Indore Road Accident: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बेकाबू हुई एक कॉलेज बस का सड़क पर कहर देखने को मिला. कॉलेज बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बेकाबू बस ने दो छात्राओं, एक बाइक सवार युवक, ऑटो और कार को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. ये घटना बुधवार 20 अगस्त शाम लगभग 4.30 बजे की है. बड़ा गणपति क्षेत्र में हुए हादसे में मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी की बस ने आतंक मचाते हुए एक के बाद एक कई लोगों को कुचल दिया. वहीं एक अन्य छात्रा और ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए क्लॉथ मार्केट अस्पताल ले जाया गया.
कैसे हुआ हादसा?
मल्हारगंज पुलिस की ओर से बताया गया है कि एकांश पांड्या अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी प्राइवेट कॉलेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एकांश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद भी बस नहीं रुकी, आगे बढ़ते हुए बस ने दो छात्राओं को भी अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है. इतने पर भी बस नहीं रुकी और एक ऑटो रिक्शा व एक कार को भी टक्कर मारी. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
लोगों ने बताया कि घटना के जिस वक्त हुई उस दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी. हादसे के बाद लोगों ने बस को मौके पर रोक लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. सभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Kisan Bachao Rally: छिंदवाड़ा में कांग्रेस की हुंकार; जानें-किसानों की समस्या को लेकर कुत्ते को क्यों सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: वोट चोरी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले कई वोटर ID कार्ड; क्या है मामला
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?