विज्ञापन

Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?

Chhattisgarh Cabinet Expansion: सीएम विष्णु देव साय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि "मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं."

Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?
Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?

Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में तीन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई. आज तीन मंत्रियों की नियुक्ति के साथ साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, साय मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल के नए सहयोगियों को बधाई दी है.

Chhattisgarh Cabinet Expansion: इन मंत्रियों के पास है विभागों की जिम्मेदारी

Chhattisgarh Cabinet Expansion: इन मंत्रियों के पास है विभागों की जिम्मेदारी

अब ऐसा है विभागों का दायित्व

सीएम विष्णु देव साय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि "मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं. सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देने समूची प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं. मंगलकामनाएँ."

नए मंत्रियों को मिली ये जिम्मेदारी

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मंत्रियों को विभागों का भी आवंटन कर दिया गया है. नए मंत्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्राम उद्योग विधि और विधायक विभाग का दायित्व दिया गया. गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास का जिम्मा मिला. नए मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन धर्मस्व और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल

अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो वे सभी विभाग हैं.

  • अरूण साव, उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण
  • विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • राम विचार नेताम, मंत्री, आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुधन विकास
  • दयाल दास बघेल, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
  • केदार कश्यप, मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य
  • लखन लाल देवांगन, मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी), श्रम
  • श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकासे, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन
  • ओपी चौधरी, मंत्री, वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
  • लक्ष्मी राजवाडे, मंत्री, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
  • टंकराम वर्मा, मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा
  • गजेन्द्र यादव, मंत्री, स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य
  • गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास
  • राजेश अग्रवाल, मंत्री, पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

कुछ मंत्रियों के विभाग में फेरबदल

उपमुख्यमंत्री अरुण शाह को खेल एवं युवा कल्याण का नया जिम्मा मिला. टंक राम वर्मा से खेल एवं युवा कल्याण विभाग लेकर उन्हें उच्च शिक्षा दिया गया. वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप को एक और हैवी वेट विभाग परिवहन का जिम्मा सोपा गया परिवहन अब तक मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे थे. केदार कश्यप से जल संसाधन विभाग वापस मुख्यमंत्री के पास गया. मंत्री लखन लाल देवांगन को वाणिज्य कर  (आबकारी) की नई जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें : CG Cabinet Expansion: साय कैबिनेट का विस्तार; नए मंत्रियों को मिल सकती है इन विभागों की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : Air Connectivity in MP: हर 150 KM पर एयरपोर्ट, हर 75 किमी पर हवाई पट्टी; CM मोहन का बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें : Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से परेशान; केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तक पहुंची शिकायतें, MP में FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close