रतलाम जिले के जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है. यहां पवित्र कुरान शरीफ जलाने के मामले में जावरा औद्योगिक थाना पुलिस ने हुसैन टेकरी निवासी महिला अतिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है और आरोपिता की तलाश की जा रही है.
पुलिस को सौंपी गई शिकायत में जेल रोड निवासी साहिल पुत्र शकील हुसैन ने उल्लेख किया कि वे हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेल्फेयर एसोसिएशन, मध्यप्रदेश में पिछले लगभग छह माह से सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. गुरुवार दोपहर करीब 2:15 बजे उन्हें समिति के अध्यक्ष मोहम्मद युसुफ का फोन आया, जिसमें जानकारी दी गई कि हुसैन टेकरी क्षेत्र में अजा खाना जेहरा के पीछे एक महिला द्वारा पवित्र कुरान शरीफ को आग के हवाले किया गया है.
खिदमत के समय उठ रहा था धुआं
सूचना मिलने के बाद साहिल तत्काल मौके पर पहुंचे. वहां अजा खाना जेहरा के खादिम अनवर अली ने बताया कि दोपहर करीब 11:30 बजे खिदमत के दौरान उन्हें पीछे से धुआं उठता नजर आया. जाकर देखा तो हुसैन टेकरी निवासी महिला अतिया कुरान शरीफ में आग लगाती हुई दिखाई दी. अनवर अली ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपिता जली हुई कुरान शरीफ लेकर मौके से भाग गई.
पुलिस जांच कर रही
घटना की सूचना समाजजनों को दी गई. इसके पश्चात सीरत कमेटी जावरा के सदर मोहम्मद साबिर, युसुफ पुत्र मोहम्मद उमर अंसारी सहित अन्य लोगों के साथ रात करीब 10 बजे जावरा औद्योगिक थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.