Accident: इंदौर (Indore) में फिर एक बार लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है. सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी (White Scorpio Hit and Run) और उसे कई मीटर तक बिना रुके घसीटता चला गया. इसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, तो वहीं घायल की पत्नी को भी मामूली चोट आई. यह पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गया जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. पुलिस इसकी मदद से मामले की गहराई से जांच कर रही है.
#Indore: पहले मारी टक्कर फिर कई मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 27, 2024
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/mTpBchaEwf#HitandRun #MadhyaPradesh pic.twitter.com/AEhXIHGeSS
ऐसे हुई घटना
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सड़क दुर्घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है. मामला इंदौर के मिल और पाटनीपुरा चौराहे को जोड़ने वाली सड़क का बताया गया. यहां एक व्यक्ति अचानक से चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया और फिर चार पहिया वाहन चालक ने बिना रुके उसे कई मीटर तक घसीटा.
ये भी पढ़ें :- लापरवाही: कोरोना से मरने वालों के शव रखकर भूला प्रशासन, कंकाल में तब्दील हुई लाशें, अब किया अंतिम संस्कार
जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले की गहराई से जांच करने के लिए और स्कॉर्पियो चालक को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी और आसपास के दुकानदारों की मदद ले रही है. फिलहाल, घायल को सिर्फ चोट आई है. घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य दुकान संचालकों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें :- World Veterinary Day: 20 बाघों को रेस्क्यू कर दे चुके हैं नई जिंदगी, जानिए कौन हैं यह जानवरों के मसीहा