
Ratlam Viral Video: जम्मू-कश्मीर नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है. 'हिंदुत्व' को लेकर इल्तिजा मुफ्ती द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में रोष है, जिसमें इल्तिजा ने हिंदुत्व को बीमारी करार किया था, जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Substation Inauguration: उद्घाटन का बटन दबाते ही सब स्टेशन हो गया ब्लास्ट, बिना भाषण दिए वापस लौटे विधायक
'यह सब देखकर भगवान राम भी अपना शर्म से सिर झुका लेंगे'
इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर साझा किए एक वीडियो का हवाला देते हुए लिखा, यह सब देखकर भगवान राम भी अपना सिर शर्म से झुका लेंगे. इल्तिजा ने रतलाम का वायरल वीडिया शेयर किया था, जिसमें नाबालिग मुस्लिम बच्चों को चप्पलों से मारा जा रहा है. उनके मुताबिक नाबालिग मुस्लिम बच्चों को इसलिए मारा जा रहा था, क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद इल्तिजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हिंदुत्व' एक बीमारी है.
शिरीन खान नामक यूजर ने साझा किया रतलाम का वीडियो
गौरतलब है सोशल मीडिया साइट एक्स पर शिरीन खान नामक एक यूजर ने वायरल वीडियो साझा किया गया है, जिसमें लिखा था कि, मुस्लिम नाबालिग लड़कों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया और उन्हें 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन उन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई? इसी वीडियो को साझा कर इल्तिजा ने टिप्पणी की.
वीडियो में लड़का चप्पलों से नाबालिग बच्चों को पीट रहा है
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक लड़का चप्पलों से नाबालिग बच्चों को जमकर पीट रहा है और रोते हुए बच्चे जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. वायरल वीडियो रतलाम जिले का बताया जा रहा है, लेकिन, वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है और यह भी पता नहीं चल सका है कि वीडियो कब का है.
इसे कहते हैं मिट्टी पलीद होना! हत्थे चढ़ा फरार बदमाश, अलग से तुड़वा ली टांग, पुलिस ने महज 50 पैसे रखा था इनाम
तमिलनाडु डिप्टी सीएम भी दे चुके हैं हिंदुत्व के खिलाफ बयान
इससे पहले तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने हिंदुत्व के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, जिस तरह डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस को खत्म करने की जरूरत है, उसी तरह हमें सनातन को भी खत्म करना होगा. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म किया जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें-दो युवकों ने एक युवती से किया कोर्ट मैरिज का दावा, गुत्थी सुलझाने में पुलिस को आया पसीना...