
Singrauli School Bus Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में सोमवार सुबह बड़ा हादसा (Road Accident) हुआ. जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित (School Bus Overturned) होकर पलट गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. जबकि कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोट आई है, जिनका पुलिस (Singrauli Police) ने प्राथमिक इलाज कराया. वहीं इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बस में 10-15 बच्चे बैठे थे
सिंगरौली जिले में सोमवार सुबह करीब 9 बजे बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक स्कूल बस MP 66ZB 8526 अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस के मुताबिक यह हादसा बस को तेज रफ्तार में चलाने के कारण हुआ. हादसे के वक्त बस में 10-15 बच्चे बैठे थे. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. हालांकि चार बच्चों को हल्की चोट आई है. जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया और उनका प्राथमिक इलाज कराया गया.

हादसे की शिकार स्कूल बस रॉजर्स हाई स्कूल गोरबी की है.
सामने से आ रही बाइक के चलते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार स्कूल बस रॉजर्स हाई स्कूल गोरबी की है, जो सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी. सुबह करीब 9 बजे ग्राम रामपुरवा के पर पतली सड़क पर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और बच्चों को किसी तरह बस से बाहर निकाला. वहीं हादसे के बाद से ही बस चालक रमाशंकर फरार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - MP News: दबंग BJP पार्षद की धमकी, 'इतना मारेंगे तुझे ज़िंदा नहीं निकल पाएगा', आप भी देखिए वायरल Video
ये भी पढ़ें - मंदसौर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 53 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया मुक्त