
Indian Railways Special Trains: भारतीय रेलवे देश में मनाए जाने वाले हर प्रमुख पर्व का खास ध्यान रखता है. यही कारण है कि हर त्योहार के अनुसार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. इसी क्रम में रेल प्रशासन ने हनुमान जयंती मेला 2025 (Hanuman Jayanti Fair 2025) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और अधिक यात्रियों की संख्या को क्लियर करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल (Bhopal Division) में एक अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (Unreserved Mela Special Trains) का संचालन करने का निर्णय लिया है. इसे मुख्य रूप से भोपाल और इटावा के बीच चलाया जाएगा.
इतने दिनों के लिए भोपाल-इटावा स्पेशल ट्रेन का संचालन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 01601/01602, भोपाल-इटावा-भोपाल अन रिजर्व मेला स्पेशल ट्रे्न का संचालन कुल सात फेरों में किया जाएगा. यह खास ट्रेन भोपाल से 30 मार्च, 1, 3, 5, 7, 10 और 12 अप्रैल 2025 को एवं इटावा से भी इन्हीं तारीखों को चलाई जाएगी. आइए आपको इसके पूरे टाइम टेबल के बारे में बताते हैं.
भोपाल-इटावा हनुमान जयंती स्पेशल ट्रेन समय सारणी | Bhopal-Etawah Hanuman Jayanti Special Train Time Table
हनुमान जयंती 2025 के खास अवसर पर भोपाल-इटावा स्पेशल ट्रेन भोपाल स्टेशन से सुबह 04.50 बजे प्रस्थान करेगी और अपने तय मार्ग में क्रमशः विदिशा (05.31 बजे), गंज बासौदा (06.01 बजे), मंडी बामौरा (06.24 बजे), बीना (06.45 बजे), मुंगावली (07.20 बजे), अशोक नगर (07.57 बजे), गुना (09.15 बजे), बदरवास (10.22 बजे), कोलारस (11.13 बजे), शिवपुरी (11.35 बजे), मोहाना (12.26 बजे), घाटीगांव (12.53 बजे), पनिहार (13.11 बजे), ग्वालियर (14.10 बजे), शनिचरा (14.32 बजे), मालनपुर (14.44 बजे), जांवल (15.01 बजे), सोनी (15.17 बजे), भिंड (15.55 बजे) होते हुए इटावा स्टेशन पर अपराह्न 16.55 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें :- Love Affair: माशूका से मिलने रायपुर से अंबिकापुर आए थे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के पैसे और 4.5 लाख के जेवर जब्त
इटावा-भोपाल हनुमान जयंती स्पेशल ट्रेन समय सारणी | Etawah-Bhopal Hanuman Jayanti Special Train Time Table
अपनी वापसी दिशा में हनुमान जयंती स्पेशल ट्रेन इटावा स्टेशन से शाम में 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग में भिंड (6.25 बजे), सोनी (7.03 बजे), जांवल (7.22 बजे), मालनपुर (7.39 बजे), शनिचरा (8.10 बजे), ग्वालियर (9.15 बजे), पनिहार (9.45 बजे), घाटीगांव (10.33 बजे), मोहाना (11.03 बजे), शिवपुरी (12.20 बजे), कोलारस (12.45 बजे), बदरवास (01.08 बजे), गुना (02.50 बजे), अशोक नगर (03.54 बजे), मुंगावली (04.31 बजे), बीना (05.05 बजे), मंडी बामौरा (05.28 बजे), गंज बासौदा (05.49 बजे), विदिशा (06.16 बजे) होते हुए भोपाल स्टेशन पर सुबह 08.05 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें :- CM मोहन ने कहा- MP के विश्वविद्यालय शुरू करें मेडिकल कॉलेज, सरकार करेगी हर संभव मदद