Photo - unsplash, Content - Ankit Swetav
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन जो दौड़ती है 13 देशों से, इतने दिन में पूरा करती है अपना सफर
जब बात दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन में सफर करने की हो, तो पूर्वी से पश्चिमी गोलार्ध तक ट्रेन से यात्रा करना एक ऐसा अनुभव होता है जो बहुत अद्भुत है
आइए आपको आज दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन रूट के बारे में बताते हैं
यह अविश्वसनीय मार्ग पुर्तगाल के लागोस से सिंगापुर तक फैला है, जो लगभग 18,755 किलोमीटर की दूरी तय करता है
इस यात्रा को पूरा करने में ट्रेन को लगभग 21 दिन का समय लगता है
इस ट्रेन यात्रा में कम से कम 13 अलग-अलग देशों की यात्रा करने के रोमांच को अनुभव करने का अवसर मिलता है
इस महाकाव्य ट्रेन यात्रा की कुल लागत लगभग 29,571 रुपये है
लाओस और चीन के बीच हाल ही में एक रेलवे लाइन के खुलने से यूरोप को एशिया से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह यात्रा संभव हुई है
और कहानियाँ देखें
'धुड़मारास' इस खूबसूरती के कारण विश्व के Top 20 गांवों में बनाई जगह, देखें तस्वीरें
Click Here