
Gwalior Crime News: ग्वालियर से 3 महीने से लापता महिला को उसके नाबालिग बच्चे के साथ पुलिस (Police) ने पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan Border) के गांव से बरामद किया है. इस मामले मे पंजाब पुलिस की भी भूमिका रही है. यह महिला बहोडापुर थाना क्षेत्र से 24 जुलाई को अपने बेटे सहित उस समय गायब हुई थी, जब वह बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए कहकर गयी और नहीं लौटी थी. बाद में पता चला कि वह बच्चे का बैग स्कूल में रखकर उसे साथ लेकर चली गई है. वह अपने साथ 40 हजार हजार रुपये भी ले गई थी.
पंजाब पुलिस की मदद काम आयी
इस घटना की रिपोर्ट बहोडापुर थाने में की गई थी, तब से लगातार पुलिस उसका पता लगाने में जुटी हुई थी. पाकिस्तान बॉर्डर पर उसके होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम गई और पंजाब पुलिस की मदद से मां और उसके नौ साल के बेटे को बरामद कर लिया. आखिरकार, बहोडापुर पुलिस ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से उसे पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के एक गांव से सकुशल बरामद कर लिया. महिला को ग्वालियर लाकर उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है.
महिला का क्या कहना है?
महिला ने बताया कि वह सोशल मीडिया के एक दोस्त के बहकावे के कारण घर छोड़कर चली आयी थी, लेकिन वह धोखा दे गया. वह नहीं आया. इस बीच कई दिनों तक महिला अमृतसर और बटाला के गुरुद्वारों में रही. सूचना मिलने पर पुलिस जवान जयराम यादव ने स्थानीय पुलिस की मदद से महिला को बरामद करके उसके रिश्तेदार और पति के हवाले किया.
यह भी पढ़ें : MP में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेन्टर; CM की मौजूदगी में फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल से हुआ MoU
यह भी पढ़ें : Commissioner-Collector Conference: कलेक्टर्स 100-100 किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें : CM मोहन
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : MP को रेल परियोजनाओं की सौगात; CM मोहन ने कहा- कनेक्टिविटी व आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी नई रफ्तार