विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2025

MP में BJP अब तक फाइनल नहीं कर पाई जिलाध्यक्षों के नाम! खींचतान के बीच इस नेता ने दिया बड़ा अपडेट

MP Politics: मध्यप्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर खींचतान जारी है. दिग्गज नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं, लेकिन नाम फाइनल नहीं हो पा रहे हैं. 

MP में BJP अब तक फाइनल नहीं कर पाई जिलाध्यक्षों के नाम! खींचतान के बीच इस नेता ने दिया बड़ा अपडेट

BJP District President Final List: मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्ष के नामों पर लंबी खींचतान चल रही है.कई दिनों से 60 जिलाध्यक्षों के चयन पर मंथन जारी है. संगठन दफ्तर में बैठकों का दौर तेज है, लेकिन अब तक जिला अध्यक्षों के नामों की सूची जारी नहीं हो पाई है. प्रदेश में भाजपा में चल रहे रस्साकसी का मामला दिल्ली हाईकमान तक पहुंच गया है. जहां पेंच फंस रहा है इनमें भोपाल,जबलपुर,इंदौर,ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के नाम आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन शहरों में आपसी मतभेद के कारण नाम होल्ड पर हैं.

चहेतों का नाम आगे 

बीजेपी दफ्तर में सर्दी के बावजूद सियासी पारा हाई है.प्रदेशभर से कार्यकर्ता जिला अध्यक्षों के चयन पर अपनी राय देने के लिए पहुंचे हैं. इस खींचतान ने पार्टी आलाकमान तक मामला पहुंचा दिया है.कई बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल करने के मामले में सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी के बड़े नेताओं ने इलाके बांटकर अपने चहेतों को नाम आगे कर दिया है. यहां तक की संघ की ओर से आए कई नामों की उपेक्षा कर दी गई है. 

इस संबंध में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने बताया कि बीजेपी प्रदेश संगठन में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया चल रही है.सभी गाइडलाइन के तहत जिला अध्यक्षों का चयन किया जाएगा. 

फर्जी सूचियां और होर्डिंग्स हो रहे वायरल 

इधर जिलाध्यक्षों के नाम की खींचतान और बैठकों के बीच प्रदेश में  फर्जी सूचियां और होर्डिंग वायरल हो रहे हैं। उत्साही नेताओं को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इंतजार करने की सलाह दी है. गोपाल भार्गव ने कहा कि एक दो दिन में बैठक के बाद सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इंतजार तो होता ही है इंतजार का फल मीठा होता है,में भी सागर की बैठक में आया हुआ हूं. 

ये भी पढ़ें बदले जाएंगे BJP के प्रदेश अध्यक्ष ! कौन होंगे नया चेहरा ? जानें किरण देव को क्या मिल सकती है ज़िम्मेदारी

कांग्रेस ने उठाए सवाल 

जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल होने के लिए फंसे पेंच और चल रही खींचतान पर कांग्रेस पार्टी ने भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के नेता भूपेंद्र गुप्ता ने इस बारे में कहा है कि बीजेपी में सबसे लोकतांत्रिक चुनाव कराने का दावा किया जाता है लेकिन पर्ची मांगी जा रही है. सभी से पहले ही नाम मांग लिए गए हैं पर्ची के आधार पर जिला अध्यक्ष बनेगा. 

ये भी पढे़ं नक्सलियों का खौफ! शहीद जवान का उसके गांव में नहीं हो सका अंतिम संस्कार, इसलिए लेना पड़ा ये फैसला


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close