MP Crime News In Hindi: सब कुछ ठीक था. हर दिन की तरह. लेकिन जैसे ही पड़ोसियों को पता चला कि ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान के घर के अंदर पत्नी और बेटे समेत उनकी डेड बॉडी पड़ी है, तो लोग हैरान हो गए. इस खबर के बाद हड़कंप मच गया. लेकिन मृतक की पत्नी ने इस घटना को लेकर अपनी मौत से पहले एक बड़ा सुराग छोड़ दे दिया था. ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी ने हाथ की हथेली में लिखा था कि "हम तीनों की मौत का जिम्मेदार हमारा भाई राजीव है."
सुसाइड मामले में पुलिस को मिली सफतला
ये घटना आज से 44 दिन पहले घटी थी. यानी 25 सितंबर को बहोड़ापुर स्थित बारह बीघा कॉलोनी में स्थित मकान पर तीनों के शव मिले थे. हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने जीजा, बहन और भांजे की मौत मामले में आरोपी राजीव गौर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Good News: छत्तीसगढ़ में अब यहां खुलेगा बीएड कॉलेज, बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर और... भी बहुत कुछ
इस फिराक में था आरोपी
आरोपी राजीव कोर्ट में हाजिर होने की फिराक में था. इसकी भनक पुलिस को लग गई.पुलिस ने उसे दबोच लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है. राजीव का नाम मौत से पहले उसकी बहन सीमा अपनी हथेली पर लिखकर गई थी कि हम तीनों की मौत का जिम्मेदार मेरा भाई राजीव ही है. वारदात के बाद इसके बाद पुलिस ने इस मामले में राजीव गौर पर एफआइआर दर्ज की थी. वह तभी से फरार चल रहा था. इस मामले के बारे में नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी ग्वालियर ने जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- हनीट्रैप में फंसे पति को ऐसे छुड़ा लाई भोपाल की 'सावित्री', वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने वालों को याद आ गई नानी