विज्ञापन

Illegal Liquor: कटघरे में सरकार, मध्य प्रदेश के इस जिले में ढाबों से लेकर किराना दुकानों तक में खुलेआम बिक रही है शराब

Illegal Liqour in MP: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शराब की खुलेआम बिक्री से महिलाओं का जीना हराम हो गया है. लिहाजा, अब शराब के इस अवैध कारोबार के खिलाफ इलाके की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को बड़ी संख्या में दीवाल गांव और अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची.

Illegal Liquor:  कटघरे में सरकार, मध्य प्रदेश के इस जिले में ढाबों से लेकर किराना दुकानों तक में खुलेआम बिक रही है शराब

Illegal Liquor in Khandwa: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में अंग्रेजी और देशी शराब धड़ल्ले से गांव-गांव में बेची जा रही है. ढाबों के साथ अब किराना दुकानों तक में भी शराब आसानी से मिल रही है. हैरानी की बात यह है कि यह खेल काफी दिनों से चल रहा है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार आंख बंद करके ऐसे बैठे हुए हैं, जैसे यहां सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है.

जिले में शराब की खुलेआम बिक्री से महिलाओं का जीना हराम हो गया है. लिहाजा, अब शराब के इस अवैध कारोबार के खिलाफ इलाके की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को बड़ी संख्या में दीवाल गांव और अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची. इस दौरान अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

मध्य प्रदेश के इस जिले में ढाबों से लेकर किराना दुकानों तक में खुलेआम बिक रही है शराब

मध्य प्रदेश के इस जिले में ढाबों से लेकर किराना दुकानों तक में खुलेआम बिक रही है शराब
Photo Credit: AI Generated Image

महिलाओं ने बताई ये सच्चाई

इन महिलाओं ने खुलासा किया कि इलाके में किराना दुकानों में भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. हालत ये है कि शाम होते ही किराना दुकान में शराब लेने वालों की लाइन लग जाती है. इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. नशाखोरी को बढ़ावा मिल रहा है. हालत ये है कि बच्चे भी शराब के आदी हो रहे हैं. इसके बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. शराब बिक्री की वजह से गांव का माहौल खराब हो रहा है. परिवार में झगड़े हो रहे हैं. बता दें कि एक माह में दूसरी बार महिलाओं को अवैध शराब बिक्री को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा है.

लाडली बहनों की सहायता राशि भी गटक रहे हैं उनके पति

दरअसल, खंडवा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में गांव-गांव में शराब बेचे जाने से बड़ों से लेकर बच्चे भी इसके जद में आ रहे हैं. लिहाजा. इससे तंग आकर इलाके की लाडली बहना प्रदेश  के मुखिया मोहन यादव से इसे बंद कराने की गुहार लगा रही है. इन महिलाओं का कहना है कि आप जो ₹1500 लाडली बहनाओं को दे रहे हैं. वह उनके पति के शराब पीने में जा रही हैं और परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है.

महिलाओं ने कलेक्टर से की ये अपील

लिहाजा, अवैध शराब के कारोबार और इलाके में शराबखोरी के बढ़ते मामलों से तंग आकर महिलाएं दूसरी बार जिला मुख्यालय में कलेक्टर को शराबबंदी की मांग को लेकर गुहार लगाने पहुंची. इन महिलाओं का कहना था कि दिवाल ग्राम में शराब बनाकर बेची जा रही है. इसे लेकर आवेदन भी दिया गया और आंदोलन भी किया गया, लेकिन गांव में शराब बिक्री पर रोक नहीं लग पाई. ऐसे में गांव व घर का माहौल खराब हो रहा है. महिलाओं का कहना था कि शराब बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे गांव की महिलाएं सुरक्षित रह सकें और परिवार भी स्वस्थ माहौल में जीवन यापन कर सके. महिलाओं ने बताया कि शराब पीकर लोग गांव में गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं. आए दिन किसी न किसी घर में लड़ाई होती रहती है. महिलाओं ने कलेक्टर से गांव को शराब मुक्त करने की गुहार लगाई .

ये भी पढ़ें- जेल जाकर शराब घोटाले के आरोपी लखमा से मिले बघेल, बोले- बिना ठोस सबूत के परेशान कर रही है जांच एजेंसियां

वहीं, इस पूरे मामले पर खंडवा के सहायक आबकारी अधिकारी अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि  शिकायत मिली है. पहले भी शिकायत मिली थी, तो हमने कार्रवाई की थी. उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं ने शिकायत की थी, उन्हीं के साथ मिलकर हमने पहले भी कार्रवाई की. महिलाओं ने पिछली बार भी शिकायत की थी कि किराने की दुकानों पर शराब बेची जा रही है. हमने वहां पर दबिश दी थी, लेकिन दुकान बंद थी. हम अपनी तरफ से भी कार्रवाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फिर विवादों में आए एमपी के नर्सिंग कॉलेज, 100% महिला आरक्षण का मुद्दा पहुंचा हाईकोर्ट, ये है पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close