Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के नजदीक बने तिघरा डेम पर पिकनिक मनाने गए युवकों की नाव पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक दिल्ली में एकाउंटेंट था और साले के साथ ग्वालियर घूमने आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसे हुआ है हादसा
दिल्ली का रहने वाला 39 साल के रविन्द्र एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर काम करता है. वह अपने साले बृजेन्द्र के साथ ग्वालियर घूमने आया था. यहां उसके रिश्तेदार रहते है. उनके यहां पहुंचने पर तिघरा डेम जाने का प्लान बन गया. यहां वे तिघरा के दूसरे छोर पर चले गए. यहां सबने पार्टी की .
चीख पुकार मचने पर मछुआरों और आसपास के लोगों ने कूदकर सबको बाहर निकाला. रविंद्र सांस नहीं ले पा रहा था. लोगो ने सीपीआर देकर उसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा लेकिन निजी नर्सिंग होम पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया की बाकी तीनो साथियो की हालत ठीक है . मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: गिरदावरी के काम को जांचने अचानक पहुंच गए कलेक्टर, जानें फिर क्या हुआ
ये भी पढ़ें MP : घर से गायब हुई छात्रा मिली इस हालत में, देखते ही चाचा रह गए सन्न