विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

Gwalior में पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन शातिर चोर, आधा दर्जन बाइक बरामद, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

Gwalior Police: बाइक चोर गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके में खड़ी गाड़ियों की रैकी करता था. इसके बाद बाइक को चोरी करता था. फिलहाल पुलिस तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Gwalior में पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन शातिर चोर, आधा दर्जन बाइक बरामद, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के डबरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सिटी थाना पुलिस के हत्थे तीन शातिर चोर (Three Clever Thieves Arrested) चढ़ गए. इसके साथ ही आधा दर्जन बाइक बरामद किया गया है. ये सभी चोर भीड़भाड़ वाले इलाके में खड़ी गाड़ियों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

डबरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन बाइक चोर गिरफ्तार

डबरा एसडीओपी जितेंद्र नागाइच ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया गया था. सूचना के आधार  पर तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम देवेश, कुलदीप और आशिक खान हैं, जबकि इनका एक साथी करन अभी फरार है.

चोर के पास से 6 बाइक बरामद

उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के आधार पर चोरी की हुई छह बाइक इनके पास से बरामद की गई है. 

ऐसे देता था बाइक चोरी की वारदात को अंजाम

पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो पहले भीड़भाड़ वाले इलाके में खड़ी गाड़ियों की रैकी करते हैं और अंदाजा लगाते हैं कि वाहन पार्क करके गया व्यक्ति कितनी दूर गया हैं और कितनी देर में वापस गाड़ी तक लौटेगा. इसके बाद ही वो गाड़ी चुराते हैं, ताकि मौके से दूर निकल सके. 

ये भी पढ़े:Raipur: बीरगांव CHC में प्रसव के बाद महिला की मौत मामले में एक्शन, डॉक्टर अंजना निलबिंत

ये भी पढ़े:Weather: MP के 55 जिलों में भारी बारिश, शिवपुरी-श्योपुर में रेड अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close