विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

Weather: MP के 55 जिलों में भारी बारिश, शिवपुरी-श्योपुर में रेड अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल?

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. बीते दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं आज मौसम विभाग ने 55 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Weather: MP के 55 जिलों में भारी बारिश, शिवपुरी-श्योपुर में रेड अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल?

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार, 24 जून के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. आज मध्य प्रदेश के दो जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट, जबकि 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के 46 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 

शिवपुरी-श्योपुर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट

श्योपुर और शिवपुरी में अत्यधिक भारी बारिश होने की आंशका जताई गई है. इन दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 24 घंटे में 204.5 एमएम से अधिक बारिश होगी.

ग्वालियर-गुना समेत इन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पाढुर्णा, बालाघाट में अतिभारी बारिश होने की आंशका है. इन जिलों के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में 115.6 एमएम से 204.4 एमएम बारिश होगी.

MP के इन 46 जिलों में भी होगी भारी बारिश 

भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, मुरैना, भिंड, दतिया,अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन,  छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मौगंज, मैहर, दमोह, पन्ना, सागर, निवाड़ी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

शिवपुरी में सबसे ज्यादा गिरा पानी

मध्य प्रदेश में सोमवार को 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश हुई. शिवपुरी में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी गिर गया. छतरपुर के नौगांव में सवा इंच, नरसिंहपुर-खरगोन में पौन इंच बारिश हुई. राजधानी भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, बालाघाट, बड़वानी, गुना, मंडला, सागर, सतना, रायसेन, श्योपुर, अशोकनगर, मऊगंज में तेज बारिश हुई.

प्रदेश में लूढ़का तापमान

मानसून की प्रवेश के साथ ही मध्य प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मध्य प्रदेश के सीधी में तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रहा. रीवा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 31.4 डिग्री सेल्सियस, दतिया में 31.0 डिग्री सेल्सियस, सतना में 29.7 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुम में 29.5 डिग्री सेल्सियस, खरगोन में 29.2 डिग्री सेल्सियस और खंडवा में तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़े: Pradhan Mantri Awas Yojana: PM आवास योजना गरीबों के लिए वरदान, विदिशा में सैकड़ों लोगों की बदली जिंदगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close