विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

MP News: ठगों ने अनोखे तरीके से लगाया 80 हजार का चूना, रिटायर्ड डीएसपी के भाई को किया फोन और कहा " तुम्हारा बेटा..."

Crime News: ग्वालियर के पिछोर इलाके में रहने वाले पहाड़ सिंह शाक्य पेशे से किसान हैं. पहाड़ सिंह के भाई जीपी शाक्य रिटायर्ड डीएसपी हैं. वह मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ रहे हैं. पहाड़ सिंह का बड़ा बेटा राजू शाक्य सिंगरौली स्थित पावर प्लांट में सुपरवाइजर हैं.

MP News: ठगों ने अनोखे तरीके से लगाया 80 हजार का चूना, रिटायर्ड डीएसपी के भाई को किया फोन और कहा " तुम्हारा बेटा..."
Gwalior News: ठगों ने की अनोखे तरह से ठगी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में रिटायर्ड डीएसपी के भाई के साथ अनोखी तरह की ठगी हो गई. ठगों ने सिंगरौली जिले (Singrauli) का टीआई बनकर फोन किया और सीधे हड़काते हुए बोला तुम्हारा बेटा गैंगरेप के मामले में पकड़ा गया है. पीड़िता मरणासन्न हाल में है, अगर बेटे को बचाना है तो तुरंत 80 हजार रुपये खाते में डालने होंगे. बाकायदा उनके बेटे जैसी आवाज में बोलने वाले युवक से बात कराई. रोते हुए उसने बात की तो वह घबरा गए और आनन-फानन में 80 हजार रुपए डाल दिए. ठगों ने जब तीन लाख रुपए और मांगे गए तब ठगी का अहसास हुआ. रिटायर्ड डीएसपी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उस खाते की पड़ताल की जा रही है.

खाते में डाल दिए 80 हजार रुपए

ग्वालियर के पिछोर इलाके में रहने वाले पहाड़ सिंह शाक्य पेशे से किसान हैं. पहाड़ सिंह के भाई जीपी शाक्य रिटायर्ड डीएसपी हैं. वह मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ रहे हैं. पहाड़ सिंह का बड़ा बेटा राजू शाक्य सिंगरौली स्थित पावर प्लांट में सुपरवाइजर हैं. बीते रोज पहाड़ सिंह के मोबाइल पर अनजान नंबर से वाॅट्सएप काॅल आई. काॅल करने वाले ने खुद को सिंगरौली जिले का टीआई बताया और कहा कि राजू शाक्य और उसके तीन साथी गैंगरेप के मामले में पकड़े गए हैं. चारों ने गैंगरेप किया है, जिसमें पीड़िता की हालत गंभीर है. अगर बेटे को बचाना है तो तुरंत 80 हजार रुपये देने होंगे. फिर बात भी करा दी.उन्होंने जब बात की तो वह भ्रम में पड़ गए, क्योंकि रोती हुई जो आवाज थी वह उनके बेटे की ही लग रही थी. तुरंत ठगों के खाते में 80 हजार रुपए डाल दिए.

ठगों ने 3 लाख रुपयों की और की मांग

इसके बाद फिर उसी नंबर से दोबारा फोन आया कि अभी तो छोड़ा जा रहा है, लेकिन अगर एफआइआर में से नाम हटवाना है तो तीन लाख रुपए और देने होंगे. उन्हें कुछ संदेह हुआ. फिर उन्होंने अपने बेटे अमन को बताया और अमन ने भाई को कॉल किया. उनके भाई ने तुरंत फोन उठा लिया और कहा कि उसे किसी ने नहीं पकड़ा, जबकि वह तो कंपनी में है. फिर ठगी का पता लगा.इसके बाद यह लोग शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंचे. फिलहाल शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें MP News: थाने में सुंदरकांड और जन्मदिन मनाने को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें MP News: ताजिया विसर्जन का प्रसाद खाने से 35 से ज्यादा बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, कार्यक्रम संचालक पर कार्रवाई कब?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close