Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां करंट लगने से 8 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. परिजन का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने 20 रुपए का लालच देकर मासूम से बिजली चोरी के लिए कटिया डलवा रहे थे. इसी दौरान करंट लगने से मासूम की जान चली गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला
मुरार थाना क्षेत्र के तिकोनिया इलाके में नेपाल सिंह कुशवाहा रहते हैं. गुरुवार को जब वे घर पर मौजूद नहीं थे, तभी उनके 8 साल के बेटे शिवा उर्फ बाबू से मोहल्ले में रहने वाले दो युवक मनोज और हेमंत अवैध बिजली कनेक्शन के लिए कटिया डालने के लिए बिजली का तार डलवा रहे थे. इसी दौरान शिवा एक गड्ढे में उतरा था. तार बिछाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से शिवा की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मृतक के परिजन ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस घटना स्थल के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज ले गई है. जिसमें घटना के महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं.
परिजन की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. घटना की सूचना मिलने पर मुरार सीएसपी राजीव जंगले का कहना है कि 8 साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत होने की सूचना मिली है. पुलिस विवेचना कर रही है.
ये भी पढ़ें Raja Sonam Case: शिलांग में बदमाशों ने की थी सोनम और राजा की रेकी, एक्टिवा की लोकेशन आई सामने
चल रही है जांच
मुरार सीएसपी का कहना है कि मृतक के परिजनों ने दो पड़ोसी युवकों पर मासूम को लालच देकर विद्युत कार्य कराए जाने आरोप लगाए हैं. मौके से पुलिस के हाथ कुछ फुटेज लगे हैं, जिन्हें विवेचना में शामिल किया जाएगा और जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मासूम शिवा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दोनों संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें जनपद पंचायत CEO से अभद्रता के बाद बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल