विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

Raja Sonam Case: शिलांग में बदमाशों ने की थी सोनम और राजा की रेकी, एक्टिवा की लोकेशन आई सामने 

Raja Sonam Missing Case: इंदौर के राजा और सोनम के मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. पुलिस को राजा के एक्टिवा की लोकेशन मिली है. इसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. 

Raja Sonam Case: शिलांग में बदमाशों ने की थी सोनम और राजा की रेकी, एक्टिवा की लोकेशन आई सामने 

Indore Couple Missing Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के कपल राजा रघुवंशी का मर्डर और सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राजा के एक्टिवा की लोकेशन मिली  है. इसके मुताबिक लोकेशन में 2 बजे गाड़ी की जीरो स्पीड हुई थी.  

12:37 पर सोनम ने अपनी सास से 2 मिनट बात की थी.दोनों के बीच बातचीत हुई थी. फिर पहाड़ी से लौटते वक्त राजा ने 1:13 पर अपनी मां से बात करने के लिए फोन लगाया था. 

गाड़ी की जीपीएस लोकेशन में दिखाई दिया है कि 2 बजे गाड़ी जीरो स्पीड हुई थी. जीपीएस लोकेशन के मुताबिक 2 बजे सोनम और राजा के साथ घटना हुई. इससे पहले बदमाशों ने इन दोनों की रेकी की थी. ऐसे में इस बात का शक जताया जा रहा है कि  2 से 2:30 के बीच राजा और सोनम के साथ वारदात हुई है. इस बीच राजा की हत्या कर शव को फेंका और सोनम की किडनैपिंग हुई है. 

पुलिस कर रही है तलाश 

राजा का इंदौर में अंतिम संस्कार हुआ लेकिन सोनम अभी भी लापता है. सोनम के पिता ने पंडित के कहने पर घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर लगाई है. शिलांग पुलिस सोनम की तलाश कर रही है. शिलांग में सोनम की तलाश जारी है.  सोनम का भाई गोविंद टीम के साथ सर्चिंग कर रहा है. 

ये भी पढ़ें Raja Murder Case: सोना को खोजने और राजा के हत्यारों को सजा देने नहीं छोड़ेंगे कसर, CM कॉनराड ने SIT जांच की समीक्षा कर दिए निर्देश

ये भी पढ़ें नक्सलियों के 'काल' IG सुंदरराज को अब भी पसंद है खेती करना! NDTV से बताया- किस चीज का है मलाल?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close