विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2023

ग्वालियर: पुलिस ने 2.6 लाख की डोडा चुरा किया जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 65 किलोग्रम डोडा चुरा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपये है. नशे की ये खेप राजस्थान रास्ते से तस्करी कर लाई जा रही थी.

Read Time: 3 min
ग्वालियर: पुलिस ने 2.6 लाख की डोडा चुरा किया जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
अर्टिका कार से 65 किलो डोडा चुरा जब्त
ग्वालियर:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाइवे पर तस्करी की घटनाएं आए दिन बढ़ रही है. जिले की क्राइम ब्रांच और थाना मोहना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चमचमाती अर्टिका कार से 65 किलोग्रम डोडा चुरा बरामद किया है. जिसकी बाजार कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपए बताई जा रही है. नशे की ये खेप राजस्थान रास्ते से तस्करी कर लाई गई थी. गिरफ्तार तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

वाहन चैकिंग  के दौरान जब्त किया गया डोडा चुरा

बता दें कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत मोहना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने थाना मोहना क्षेत्र के टीकला तिराहा ए.बी रोड पर वाहन चैकिंग के लिए एक पॉइंट लगाया गया था. पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अर्टिका गाड़ी आती हुई दिखी, जिसने पुलिस चैकिंग को देखकर कार वापस लौटाने का प्रयास कर रहा था. हालांकि चैकिंग कर रही पुलिस टीम गाड़ी को घेराबंदी कर रोक दिया. पुलिस को कार के अंदर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखे. 

ये भी पढ़े: PM मोदी का मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दौरा आज, दोनों राज्यों को देंगे 57,000 करोड़ रुपये की सौगात

9 लाख की कार से डोडा चूरा की तस्करी

सीएसपी शियाज के एम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट व डिग्गी में प्लास्टिक की बोरी रखी हुई मिली, जिन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें डोडा चूरा भरा हुआ था. जिसकी तोल कराने पर 65 किलो डोडा चूरा निकला. जिसकी कीमती लगभग 2 लाख 60 हजार रूपये है.  वहीं तस्करी के दौरान उपयोग में लाई गई अर्टिका कार की कीमती लगभग 9 लाख रूपये है. 

पकड़ा गया युवक राजस्थान का रहने वाला है

बता दें कि पुलिस ने डोडा चूरा को जप्त कर तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन श्रीवास्तव, गोपीचंद लोढ़ा और रामविलास लोढ़ा के रूप में हुई है. सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाला है.

ये भी पढे़: MP: हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की पुलिसकर्मी ने की कमाल रिपोर्टिंग, सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close