विज्ञापन

ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाबल तैनात, आईजी, डीआईजी और SSP भी सड़कों पर उतरे

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना एवं डीआईजी ग्वालियर अमित सांघी और एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद भी सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं.

ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाबल तैनात, आईजी, डीआईजी और SSP भी सड़कों पर उतरे

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में आज पूरी तरह शांति, अमन चैन व सौहार्दपूर्ण वातावरण है. लोग अपने नित्य प्रत्य के कामों एवं दीपावली त्यौहार की तैयारी में जुटे हैं. एहतियातन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आज सुबह 5:00 बजे से ही मैदान में पहुंच गए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दल अपने - अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं. जिले की सीमाओं पर वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है.

एहतियातन ग्वालियर जिले की सीमाओं सहित संपूर्ण जिले में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कानून -व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चप्पे -चप्पे पर नज़र रखी जा रही है.

आईजी अरविन्द सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी भी सुबह से चैकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण कर रहे है. उन्होंने हिदायत भी दी है कि सुरक्षा व्यवस्था से किसी आम व्यक्ति या जन जीवन क़ो दिक्कत ना हो बीते दिनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई अफवाह व भ्रामक खबरों को ध्यान में रखकर एहतियातन सुरक्षा के यह इंतजाम किए गए हैं.

अफसरों ने जताया आभार

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें सामने आने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ पिछले दिनों लगातार बैठकें की गई हैं. इन बैठकों में सभी संगठनों ने एक सुर में स्पष्ट किया है कि 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है. हम सब आपसी भाईचारा,शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एकजुट हैं. कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिले में शांति व सद्भाव बनाए रखने में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताया है.

ये भी पढ़ें उज्जैन में दो महीने तक धरना प्रदर्शन, जुलूस पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें क्या है कारण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close