विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

Gwalior में प्लेसमेंट ड्राइव 13 जनवरी को सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिलेशन मैनेजर सहित इन पदों पर होगी भर्ती

Placement Drive Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रोजगार का सुनहरा अवसर युवाओं को मिलने वाला है. यहां की 8 निजी कंपनियां विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्ती करेगी. इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन 13 जनवरी को हो रहा है. इच्छुक युवा इसमें शामिल होकर लाभ ले सकते हैं. 

Gwalior में प्लेसमेंट ड्राइव 13 जनवरी को सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिलेशन मैनेजर सहित इन पदों पर होगी भर्ती

Placement Drive in Gwalior : ग्वालियर में 13 जनवरी को प्लेसमेंट ड्राइव (Employment Mela) का आयोजन होगा. इसमें निजी क्षेत्र की 8 कंपनियां भर्ती करने आ रही हैं. यह सुबह 11 बजे से गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर के जिला रोजगार कार्यालय में होगा. 

ये कंपनियां देंगी नौकरी

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) में यशस्वी एकेडमी फॉर स्किल मैनेजमेंट ग्वालियर मशीन ऑपरेटर (महिला), सेनेटस लेबोट्रीज ग्वालियर  लैब टेक्नीशियन व रिशेप्सनिस्ट, डिजिटल वर्ल्ड यूनिवर्स  टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग मैनेजर और  सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव, राउण्ड दी क्लॉक प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर एकाउण्टेंट महिला, गार्ड पुरूष, पीसी केयर एयरवेज ग्वालियर फील्ड एग्जीक्यूटिव और कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती करेगी. इसके अलावा पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर वेलनेस एडवायजर, एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू उत्पाद और पैकेजिंग का संयोजन (महिला) ,आईटी सोल्यूशन एण्ड कंसलटेंसी ग्वालियर असिस्टेंट मैनेजर, एक्सिस बैंक, ग्लोबल चार्टर्ड एकाउंटेंट, रिलेशनशिप मैनेजर, एचडीएफसी बैंकऔर इलेक्ट्रीशियन की भर्ती करेगी. चयनित युवाओं को 8 हजार रूपए से लेकर 25 हजार रूपए तक वेतन मिलेगा. 

ये भी पढ़ें Satna: सीवर लाइन के 22 फीट गड्ढे में दबा मजदूर, घंटों मशक्कत के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

यह साथ लेकर जाना होगा 

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा. रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक-युवतियों के लिए कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.

ये भी पढ़ें Jabalpur News : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में बिजली गुल, छात्र हो रहे परेशान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
Gwalior में प्लेसमेंट ड्राइव 13 जनवरी को सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिलेशन मैनेजर सहित इन पदों पर होगी भर्ती
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close