विज्ञापन

50 साल से 33 रुपए प्रतिमाह पेंशन से बुजुर्ग विधवा लड़ रही है हक की लड़ाई, पैसा नहीं, खाते में आया सिर्फ तारीख!

50 Years Long Court Battle: ताजा सुनवाई में एसपी श्योपुर को निर्देश लिखवाने के बाद हाई कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा- अब इस केस में और समय नहीं लगना चाहिए, क्योंकि अलग-अलग कोर्ट में विधवा को भुगतान देन का केस 50 साल से चल रहा है, जो आपकी और हमारी उम्र से तो बड़ा ही होगा.

50 साल से 33 रुपए प्रतिमाह पेंशन से बुजुर्ग विधवा लड़ रही है हक की लड़ाई, पैसा नहीं, खाते में आया सिर्फ तारीख!
79-YEAR-OLD WIDOW OF MP POLICE CONSTABLE FIGHTING FOR OWN RIGHTS PAST 50 YEARS IN COURT, GWALIOR, MP

Justice For Constable Widow:  कहा जाता है कि न्याय अगर समय से न मिले या देर से मिले तो अन्याय की श्रेणी में ही माना जाता है. कुछ ऐसा ही अन्याय ग्वालियर की एक 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुआ है, जिन्होंने अपने हक की लड़ाई में जीवन के 50 साल गवां दिए, लेकिन 50 वर्ष बाद भी उसे बदले में मिला है तो सिर्फ तारीख और सिर्फ तारीख. 

साल 1971 में आरक्षक पद से इस्तीफा देकर साल 1985 में काल के गाल में समाए शंकरलाल श्रीवास्तव की विधवा मिथिलेश श्रीवास्तव प्रोविजनल पेंशन के 33 रुपए से गुजारा कर रही है, लेकिन आरक्षक पति की पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य भत्तों के भुगतान की उनकी लड़ाई अभी भी जारी है.   

ये भी पढ़ें-Cough Syrup Death: डा.प्रवीण सोनी की पत्नी भी बनाई गईं सह-आरोपी, सबूत मिटाने के आरोप में फरार हैं ज्योति सोनी

याची मिथिलेश के पक्ष में फैसला भी दे चुका है एमपी हाई कोर्ट

गौरतलब है आरक्षक पति शंकरलाल श्रीवास्तव की साल 1985 में हुई मौत के बाद से उनकी विधवा पति की पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य भत्तों के भुगतान के लिए कोर्ट केस ही लड़ रही हैं, लेकिन मामला खत्म नहीं हो रहा. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट याची मिथिलेश के पक्ष में फैसला भी दे चुका है, पुलिस विभाग को भुगतान की तारीख ही नहीं मिल रही है.

भुगतान की अगली तारीख नवंबर के दूसरे सप्ताह की मिली है

रिपोर्ट के मुताबिक विधवा मिथिलेश श्रीवास्तव को पुलिस विभाग से भुगतान की अगली तारीख नवंबर के दूसरे सप्ताह की मिली है. इस मामले मे सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार के वकील से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अब और देरी न हो. जस्टिस ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि ये केस हमारी और आपकी उम्र से तो बड़ा ही होगा. 

ये भी पढ़ें-ऑयरन रॉड से पीट-पीटकर मां-बाप को मार डाला, रोंगटे खड़े करने वाली वारदात को कलयुगी बेटे ने दिया अंजाम

सोमवार को मामले की ताजा सुनवाई में कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आदेश का पालन नहीं होने पर एसपी श्योपुर को कोर्ट रूम में उपस्थित होना होगा. विधवा को भुगतान में हो रही देरी से कोर्ट कितना नाराज है. इसका अंदाजा कोर्ट की स्पष्टीकरण देने वाली टिप्पणी से समझा जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें-हैलो, हम मुख्य सचिव बोल रहे हैं, करोड़ों की योजना की मंजूरी लेने के लिए पिता--पुत्र ने कलेक्टर को किया फोन!

23 साल जॉब करने के बाद आरक्षक पति ने दिया था इस्तीफा

दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस मे आरक्षक पद पर कार्यरत शंकरलाल श्रीवास्तव ने 23 साल नौकरी करने के बाद नवंबर 1971 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और 24 नवंबर 1985 को उनकी मृत्यु हुई. उनकी विधवा मिथलेश श्रीवास्तव ने ग्रेच्युटी, पेंशन व अन्य रिटायरमेंट भत्ते के लिए पुलिस विभाग को खत लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पति के पेंशन, ग्रेच्युटी व भत्तों के लिए सिविल सूट दायर किया

पुलिस विभाग द्वारा कोई जवाब नहीं दिए जाने पर विधवा मिथिलेश श्रीवास्तव ने पति के पेंशन और भत्तों के लिए सिविल सूट दायर किया. लम्बी सुनवाई के बाद 13 अगस्त 2005 को उनके पक्ष में फैसला आया, लेकिन विभाग पिछले 50 साल से कोई न कोई खामी बताकर उन्हें लाभ से वंचित करता आ रहा है. 

ये भी पढ़ें-मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज

ताजा सुनवाई में एसपी श्योपुर को निर्देश लिखवाने के बाद हाई कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा- अब इस केस में और समय नहीं लगना चाहिए, क्योंकि अलग-अलग कोर्ट में विधवा को भुगतान देन का केस 50 साल से चल रहा है, जो आपकी और हमारी उम्र से तो बड़ा ही होगा.

ये भी पढ़ें-सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

सभी दलीलों को खारिज कर कोर्ट ने भुगतान का आदेश दिया

उल्लेखनीय है कोर्ट के आदेश के  बाद भी जब 79 वर्षीय विधवा को हक नहीं मिला तो उन्होंने हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दायर की. यहां से मामला सिविल कोर्ट पहुंचा. कई दौर के लिटिगेशन के बाद गत 19 अगस्त को हाई कोर्ट ने सभी दलीलों को खारिज करते हुए याची को भुगतान करने का आदेश दिया.

प्रोविजनल पेंशन के रूप में प्रतिमाह मिलता है महज 33 रुपए

बताते चलें कि हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए नवंबर के दूसरे सप्ताह की तारीख मुकरर की है और साफ कहा है कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो एसपी श्योपुर क़ो स्वयं कोर्ट रूम मे उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा. माना जा रहा है कि बुजुर्ग विधवा को 50 साल अपने हक का भुगतान जल्द हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-मोंथा से सावधान, मध्य प्रदेश पहुंचा चक्रवातीय तूफान, एमपी के 11 जिलों में भेजा गया भारी बारिश का अलर्ट!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close