विज्ञापन

इंजीनियर पति ने बगैर तलाक दिए कर ली दूसरी शादी, वर्दीधारी कर रहा है मदद, महिला ने SP की शिकायत  

MP News: ग्वालियर की एक महिला ने अपने इंजीनियर पति पर आरोप लगाया है कि बगैर तलाक दिए उसने दूसरी शादी कर ली है. 

इंजीनियर पति ने बगैर तलाक दिए कर ली दूसरी शादी, वर्दीधारी कर रहा है मदद, महिला ने SP की शिकायत  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शासकीय महिला कर्मचारी ने अपने इंजीनियर पति के दूसरी शादी किए जाने की शिकायत की है. उसका आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक लिए किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है. महिला ने CM डॉ मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है. 

पति ने करवा लिया ट्रांसफर 

महिला का दावा  है कि उसके सरकारी इंजीनियर पति ने तलाक दिए बिना डेढ़ साल पहले दूसरी लड़की से शादी रचा ली. अब पति ने भिंड से इंदौर नगर निगम में ट्रांसफर करा  लिया है. महिला का यहां भी आरोप है कि ग्वालियर के विवादित ASI राजकिशोर त्रिपाठी ने उसके पति को इस गलत काम में मदद की है. 

कार्रवाई की मांग

महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस ने इस मामले में पुलिस अफसरों से अपनी शिकायत करते की है. महिला ने पूरे मामले की  जांच करने की मांग की है, वर्दी की आड़ में आरोपी की गलत काम मे मदद कर करने वाले एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें CG Vyapam: भर्ती परीक्षा में इन कलर्स के कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, जाने से पहले जान लें ये नियम

ये भी पढ़ें BJP के नेता को जान से मारने की दी गई थी सुपारी, मस्तूरी के गोलीकांड का पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close