विज्ञापन

ऑयरन रॉड से पीट-पीटकर मां-बाप को मार डाला, रोंगटे खड़े करने वाली वारदात को कलयुगी बेटे ने दिया अंजाम

Sagar Crime: 'फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा न करें' जैसे कोट्स 'आधुनिक दौर में रिश्तों की गारंटी की इ्च्छा न करें' में बदल जाएं तो हैरान नहीं होना चाहिए. सागर जिले में कलयुगी बेटे द्वारा अपने ही मां-बाप की हत्या ने साबित कर दिया है कि खून के रिश्ते भी अब मियादी हो चले हैं.

ऑयरन रॉड से पीट-पीटकर मां-बाप को मार डाला, रोंगटे खड़े करने वाली वारदात को कलयुगी बेटे ने दिया अंजाम
KALYUGI SON KILLED PARENTS BY BEATEN WITH IRON ROD IN SAGAR, MP

Wicked Son Killed Parents: सागर जिले में बुधवार को एक हैरतअंगेज घटना सामने आया, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता को ऑयरन रॉड से पीट-पीटकर मार डाला है. दिल दहला देने वाली घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया. लोग हैरान है कि कोई बेटा कैसे अपने ही मां-बाप की हत्या कर सकता है?

'फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा न करें' जैसे कोट्स 'आधुनिक दौर में रिश्तों की गारंटी की इ्च्छा न करें' में बदल जाएं तो हैरान नहीं होना चाहिए. सागर जिले में कलयुगी बेटे द्वारा अपने ही मां-बाप की हत्या ने साबित कर दिया है कि खून के रिश्ते भी अब मियादी हो चले हैं.

ये भी पढ़ें-मोंथा से सावधान, मध्य प्रदेश पहुंचा चक्रवातीय तूफान, एमपी के 11 जिलों में भेजा गया भारी बारिश का अलर्ट!

मामूली कहासुनी में अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या को दिया अंजाम

मामला देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया तिराहा का है, जहां एक कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी में अपने माता-पिता की बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया. आरोपी बेटे ने पत्थर और लोहे की रॉड से माता-पिता पर हमला किया. हमला इतना जोरदार किया गया था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

माता-पिता को ऑयरन रॉड से मारने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गौरतलब है कलयुगी बेटे द्वारा अपने ही मां-बाप की हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने हत्यारे बेटे को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और मृतकों के शवों का पंचनामा करने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी रूम में भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें-Montha Cyclone Side effect: चक्रवातीय बारिश से सदमे में आया किसान, फांसी के फंदे से झूलकर दी जान!

सागर जिले के एक कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी में अपने ही माता-पिता की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने पत्थर और ऑयरन की रॉड से माता-पिता पर जोरदार हमला किया. हमला इतना जोरदार किया गया था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सतना गर्ल वसुंधरा सिंह करेंगी कॉमनवेल्थ आसियान शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व

मां-बाप की हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों के अनुसार माता-पिता और हत्यारे बेटे के बीच पिछले कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कलयुगी बेटे खौफनाक कदम उठाया और अपने ही मां-बाप का कत्ल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

बदलते दौर में बदली जरूरतों में बदलते अपनों के व्यवहार से लोग हैरान

रिपोर्ट के मुताबिक बेटे द्वारा माता-पिता की हत्या करने की घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने दी है. आस-पड़ोस में रहने वाले लोग घटना से काफी क्षुब्ध हैं. बदलते समय में बदलती जरूरतों के दौर में बदलते अपने के व्यवहार से हैरान-परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने नहीं सोचा था कि बेटा ही अपने माता-पिता का कातिल बन जाएगा.

ये भी पढ़ें-मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close