विज्ञापन

High Voltage Drama: बाइक सर्विस में जरा देर क्या हुई, सड़क पर फैल गया दूधवाला, रोड पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Gwalior Milkman High Voltege Drama: सड़क पर दूध फैलाकर ड्रामा करने वाले दूधवाले ने बताया कि वह सर्विस स्टेशन पर बाइक की सर्विसिंग कराने गया था, लेकिन समय पर सर्विस नहीं मिला, जिससे नाराज होकर अपना आपा खो बैठा और कैन में भरे कईयों लीटर दूध फैलाकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था.

High Voltage Drama: बाइक सर्विस में जरा देर क्या हुई, सड़क पर फैल गया दूधवाला, रोड पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
A angry milkman spread milk on road for bike delay in servicing

Milkman Drama: ग्वालियर जिले में शुक्रवार को सड़क पर एक अलग ही तरह का ड्रामा लोगों को देखने को मिला जब एक दूधवाला कैन में भरे दूध को सड़क पर फैलाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. मामला जब तक लोगों को समझ में आता तब सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग चुकी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलाया. 

सड़क पर दूध फैलाकर ड्रामा करने वाले दूधवाले ने बताया कि वह सर्विस स्टेशन पर बाइक की सर्विसिंग कराने गया था, लेकिन समय पर सर्विस नहीं मिला, जिससे नाराज होकर अपना आपा खो बैठा और कैन में भरे कईयों लीटर दूध फैलाकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था.

ये भी पढ़ें-Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली

सड़क पर दूध फैलाते हुए अचानक दूधवाले ने दहाड़ना शुरू कर दिया

मामला सिटी सेंटर इलाके की हैं. सिटी सेंटर में एसपी ऑफिस के एकदम नजदीक स्थित हीरो मोटर्स बाइक के सर्विस स्टेशन के बाहर अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दूधवाला दूध से भरी कैंन लेकर चिल्लाते हुए बीच सड़क पर आ गया और सड़क पर दूध से भरा कैन फैलाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया.

बाइक की सर्विसिंग नहीं हुई तो बीच सड़क पर दूध फैलाकर लेट गया

रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर हंगामा करने वाला व्यक्ति रोजाना गांव से दूध लाकर शहर में बेचता हैं, कुछ दिनों से उसकी बाइक ख़राब हो रही थी, जिसे सर्विसिंग के लिए वह सर्विस स्टेशन गया था, लेकिन सर्विस स्टेशन पर भीड़ होने से उसका नंबर नहीं आया तो नाराज होकर पहले वह सर्विस स्टेशन मैनजर पर भड़का, फिर बीच सड़क पर दूध फैलाकर लेट गया. .

ये भी पढ़ें-Viral Video: ASI बोला, 12 लाख के चेक नहीं दिख रहे? घूस के 10 हजार दिख रहे हैं, तो घूमो...फौजी ने बना लिया वीडियो

दरअसल, कलेक्ट्रेट, हाईकोर्ट, एसपी ऑफिस से लेकर सभी प्रमुख दफ़्तरों और विवि को जाने वाली सिटी सेंटर की मुख्य सड़क पर हमेशा जबर्दस्त ट्रैफिक रहती हैं. दूधवाले के हाई वोल्टेज ड्रामे से ट्रैफिक अचानक थम गई, जिससे भारी जाम लग गया और दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गई.

दूधवाले के हाई वोल्टेज ड्रामे से सिटी सेंटर के मुख्यमार्ग का ट्रैफिक थम गया

घंटों तक चले दूधवाले के ड्रामा के चलते सिटी सेंटर के मुख्यमार्ग का ट्रैफिक थम सा गया. दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स और अफसर मौके पर पहुंचे और सड़क पर फैले दूध में लेटे व्यक्ति को समझा बुझाकर पहले साइड किया, फिर उसे थाने ले गए, तब जाकर ट्रैफिक खुल पाया.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close