
Online Fraud: ग्वालियर जिले में गुरुवार को एक बड़ा ऑनलाइन धोखे का मामला सामने आया, जिसमें साइबर अपराधियों ने ग्राहक के एकाउंट से 15 लाख से अधिक रुपए चंद मिनटों में साफ कर दिया. साइबर अपराधियों ने ई-कॉमर्स कंपनी का ऑफिसर बनकर एक महिला के साथ बड़ी लूट को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-Big Setback For Jolly LLB-3: रिलीज से पहले जॉली एलएलबी-3 को झटका, फिल्म के गाने को लेकर एमपी हाईकोर्ट में याचिका
गूगल की मदद से ई-कॉमर्स कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ा भारी
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का बेटा बेटा दुबई में रहता है. सितंबर के पहले सप्ताह में महिला को बेटे के पास जाना था. महिला ने पोते के लिए फ्लिपकार्ट से एक ड्रेस ऑर्डर किया. डिलीवरी के बाद प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो महिला ने प्रोडक्ट रिटर्न कर दिया, लेकिन पैसा रिफंड नहीं हुआ, तो महिला ने गूगल की मदद से कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया.
रिटर्न गॉरमेंट्स रिफंड पाने के चक्कर में साइबर ठगों की शिकार हो गई पीड़िता
मामला हरिशंकरपुरम के चिनाव अपार्टमेंट का है. ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हुई महिला देश कंवर सिंह की विधवा है. देश कंवर का बेटा दुबई स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. बहू और पोता भी दुबई में हैं. महिला ने पोते के लिए ऑनलाइन ड्रेस खरीदी, जो पसंद न आने पर वापस किया और रिफंड को लेकर पीड़िता ठगों की शिकार हो गई.
ये भी पढ़ें-चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत पर सीएम मोहन ने दिखाई सख्ती, उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश
ये भी पढ़ें-जिंदा तो जिंदा, भ्रष्टाचारियों ने मुर्दे को भी नहीं छोड़ा, पोस्टमार्टम के लिए वसूले परिजनों से 7 हजार रुपए
महिला को ठगी को पता चगा जब फोन पर 2 लाख रुपए डेबिट का SMS आया
पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का पता तब लगा जब उसके मोबाइल पर 2 लाख रुपए डेबिट का एसएमएस आया.अभी वह कुछ समझ पाती, तभी 10 लाख रुपए डेबिट मैसेज ने महिला का सिर चकरा गया. महिला कुछ समझ पाती कि उसके पास फिर 3.50 लाख रुपए डेबिट का मैसेज आ गया, जिसके बाद महिला बैंक फोन कर अकाउंट बंद कराया.
फ्रॉडस्टर ने ई-कॉमर्स कंपनी का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया
क्राइम ब्रांच पहुंची महिला ने साइबर एक्सपर्ट से आपबीती बताई और क्राइम ने केवल 6 लाख रुपए होल्ड करा दिए हैं, क्योंकि शेष रकम निकाल ली गई थी. मामले पर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पीड़िता के साथ फ्रॉडस्टर ने ई-कॉमर्स कंपनी का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया.