विज्ञापन

Big Cyber Fraud: ग्राहक को सामान मंगवाकर रिटर्न करना पड़ा भारी, ठगों ने खाते से ऐसे उड़ाए 15 लाख रुपए 

Cyber Crime: ई-कॉमर्स पोर्टल से सामान मंगवाकर रिटर्न कराना महिला को भारी पड़ा जब साइबर अपराधियों ने उसके एकाउंट से 15.50 लाख रुपए उड़ा दिए. एसएसपी ग्वालियर से पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

Big Cyber Fraud: ग्राहक को सामान मंगवाकर रिटर्न करना पड़ा भारी, ठगों ने खाते से ऐसे उड़ाए 15 लाख रुपए 
ONLINE GOODS RETURN TURNED COSTLY ON E COMMERCE PORTAL IN GWALIOR

Online Fraud: ग्वालियर जिले में गुरुवार को एक बड़ा ऑनलाइन धोखे का मामला सामने आया, जिसमें साइबर अपराधियों ने ग्राहक के एकाउंट से 15 लाख से अधिक रुपए चंद मिनटों में साफ कर दिया. साइबर अपराधियों ने ई-कॉमर्स कंपनी का ऑफिसर बनकर एक महिला के साथ बड़ी लूट को अंजाम दिया. 

ई-कॉमर्स पोर्टल से सामान मंगवाकर रिटर्न कराना महिला को भारी पड़ा जब साइबर अपराधियों ने उसके एकाउंट से 15.50 लाख रुपए उड़ा दिए. एसएसपी ग्वालियर से पीड़िता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Big Setback For Jolly LLB-3: रिलीज से पहले जॉली एलएलबी-3 को झटका, फिल्म के गाने को लेकर एमपी हाईकोर्ट में याचिका

गूगल की मदद से ई-कॉमर्स कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ा भारी

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का बेटा बेटा दुबई में रहता है. सितंबर के पहले सप्ताह में महिला को बेटे के पास जाना था. महिला ने पोते के लिए फ्लिपकार्ट से एक ड्रेस ऑर्डर किया. डिलीवरी के बाद प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो महिला ने प्रोडक्ट रिटर्न कर दिया, लेकिन पैसा रिफंड नहीं हुआ, तो महिला ने गूगल की मदद से कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया.

रिटर्न गॉरमेंट्स रिफंड पाने के चक्कर में साइबर ठगों की शिकार हो गई पीड़िता

मामला हरिशंकरपुरम के चिनाव अपार्टमेंट का है. ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हुई महिला देश कंवर सिंह की विधवा है. देश कंवर का बेटा दुबई स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. बहू और पोता भी दुबई में हैं. महिला ने पोते के लिए ऑनलाइन ड्रेस खरीदी, जो पसंद न आने पर वापस किया और रिफंड को लेकर पीड़िता ठगों की शिकार हो गई. 

ये भी पढ़ें-चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत पर सीएम मोहन ने दिखाई सख्ती, उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश

पीड़िता को गूगल पर ई-कॉमर्स कंपनी का कस्टमर केयर तलाश करना भारी पड़ा. गूगल पर मिला नंबर ऑनलाइन हैकर का था और हैकर ने खुद को ई-कॉमर्स कंपनी का ऑफिसर बताकर पीड़िता से फार्म भरवाए और फिर उसके अकाउंट से 3 बार में 15.50 लाख निकाल लिए.

ये भी पढ़ें-जिंदा तो जिंदा, भ्रष्टाचारियों ने मुर्दे को भी नहीं छोड़ा, पोस्टमार्टम के लिए वसूले परिजनों से 7 हजार रुपए

महिला को ठगी को पता चगा जब फोन पर 2 लाख रुपए डेबिट का SMS आया

पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का पता तब लगा जब उसके मोबाइल पर 2 लाख रुपए डेबिट का एसएमएस आया.अभी वह कुछ समझ पाती, तभी 10 लाख रुपए डेबिट मैसेज ने महिला का सिर चकरा गया. महिला कुछ समझ पाती कि उसके पास फिर 3.50 लाख रुपए डेबिट का मैसेज आ गया, जिसके बाद महिला बैंक फोन कर अकाउंट बंद कराया.

फ्रॉडस्टर ने ई-कॉमर्स कंपनी का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया

क्राइम ब्रांच पहुंची महिला ने साइबर एक्सपर्ट से आपबीती बताई और क्राइम ने केवल 6 लाख रुपए होल्ड करा दिए हैं, क्योंकि शेष रकम निकाल ली गई थी. मामले पर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पीड़िता के साथ फ्रॉडस्टर ने ई-कॉमर्स कंपनी का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-एमपी के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति दिल्ली में करेंगी सम्मानित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close