विज्ञापन

Gwalior में 'गुफा रोड', मंत्री जी ने जिस सड़क का लिया जायजा... 1 घंटे बाद वो भी धंस गई

Gwalior Road Collapsed: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की बहुचर्चित चेतकपुरी रोड देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई थी कि इस बीच पॉश इलाके में भी नई निर्मित सड़क धंस गई. इतना ही नहीं इस सड़क का जायजा लेने खुद प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ग्वालियर पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही मिनट बाद ये भी सड़क धसक गई.

Gwalior में 'गुफा रोड', मंत्री जी ने जिस सड़क का लिया जायजा... 1 घंटे बाद वो भी धंस गई

Gwalior Road collapsed: ग्वालियर की सड़कें अपने साथ हुए भ्रष्टाचार की कहानी बताने से बाज नहीं आ रही. करोड़ों की लागत से बनाई गई चेतक पूरी रोड पंद्रह दिन में आठ जगह धंस गई. हालांकि इसके बाद शुक्रवार को मंत्री तुलसी राम सिलावट कहीं कार तो कहीं बाइक से सड़कें देखने निकले. उनके साथ ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी थे. इधर, पॉश इलाका सिटी सेंटर की सड़क देखकर मंत्री जी निकले ही थे कि ये भी सड़क धंस गई, जो कुछ ही महीने पहले बनाई गयी थी. यह सड़क अचानक धसकी तो सीवर का होल खुल गया. मंत्री जी और वो लोग भाग्यशाली रहे जो कुछ मिनट पहले ही इसके ऊपर से गुजरे थे, नहीं तो उनकी गाड़ी भी इसमें समा जाती. 

14 दिन में 8 बार धंस गई नई सड़क

दरअसल, ग्वालियर की बदहाल सड़कें यहां सरकारी लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल रही हैं. इस बीच शहर के सबसे पॉश इलाके एजी ऑफिस से लेकर जयविलास पैलेस के जीवाजी क्लब रोड वाले गेट पर करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़क अपने शुभारंभ के महज चौबीस घंटे में ही उखड़ने लगी. एक किलोमीटर लंबी ये सड़क केवल चौदह दिन में आठ जगहों पर सिर्फ उखड़ी ही नहीं, बल्कि इसके नीचे गहरे गड्ढे और सुरंग तक निकल गए, जो देशभर के मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गए. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. जिसके बाद प्रदेश सरकार के जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे. 

मंत्री सिलावट सड़कों की जायजा लेने पहुंचे ग्वालियर

सिलावट ने पहले अफसरों की बैठक ली.. फिर सड़कों का जायजा लेने निकले. वो सबसे पहले शहर के सबसे पॉश और मंहगे इलाके सिटी सेंटर की सड़क देखने पहुंचे तो वहां कार नहीं पहुंच पाई, क्योंकि सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे थे.

जिस सड़क से सिलावट गुजरे वो भी धसक गई

इसके बाद उन्होंने एक कार्यकर्ता से स्कूटी मांगवाई और उस पर बैठकर आगे बढ़ गए. पीछे की स्कूटी पर ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे, लेकिन जब वो सिटी सेंटर से निकले उसके महज दो घंटे में ही ठीक उसी स्टेट बैंक मुख्यालय के पास बीच रोड पर सड़क धसक गई, जहां से मंत्री जी निकले थे.

लोगों का कहना हैं कि खुश किस्मती हैं कि मंत्री जी के निकलने के बाद यह गड्ढा हुआ ,क्योंकि यह इतना गहरा है कि उसमें पूरी स्कूटी समा जाए. बाद में मंत्री ने कहा कि सभी सड़कें सुधारी जाएंगी और दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़े: Gwalior की बदहाल सड़कों पर सियासत, प्रभारी मंत्री को खोजने वाले को कांग्रेस देगी 11 हजार का इनाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close