Bala Bachchan Daugher Prerna: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन का शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को अंतिम संस्कार किया गया. बड़वानी जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव कासेल में पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. जैसे ही प्रेरणा की अर्थी उठी, पूरा गांव शोक में डूब गया और हर आंख नम हो गई.
इंदौर के एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद प्रेरणा का पार्थिव शरीर पहले इंदौर स्थित निवास लाया गया, जहां परिजनों और शुभचिंतकों ने अंतिम दर्शन किए. इसके बाद शव को बड़वानी जिले के राजपुर स्थित पारिवारिक निवास लाया गया. यहां से अंतिम यात्रा गांव कासेल के लिए रवाना हुई. कासेल के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया.
भावुक माहौल में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने अपने बड़े बेटे विश्वराज के साथ मिलकर बेटी प्रेरणा की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान मुक्तिधाम में मौजूद लोगों की आंखें छलक पड़ीं. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ कांग्रेस और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
इस दौरान प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, बड़वानी जिले से कांग्रेस विधायक राजेंद्र मंडलोई, मोंटू सोलंकी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नानेश चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम सोनी, पूर्व सांसद सुभाष पटेल सहित खरगोन, बड़वानी, धार और झाबुआ जिलों से कई जनप्रतिनिधि और नेता मौजूद रहे. सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.
जन्मदिन पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा
बताया गया कि 8 जनवरी 2026 को प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था. प्रखर, प्रेरणा, अनुष्ठा राठी और मानसंधु कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाने के बाद इंदौर लौट रहे थे. इसी दौरान तेजाजी नगर बायपास रालामंडल के पास उनकी कार तेज रफ्तार में एक ट्रक से टकरा गई.
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार चला रहे प्रखर कासलीवाल शराब के नशे में थे. कार से शराब की बोतल भी बरामद हुई है. अधिक गति और नशे के कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. इस दर्दनाक हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्ठा राठी गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रेरणा बच्चन इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही थीं. उनके असमय निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Indore Road Accident: पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदली जन्मदिन की रात, एक गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें: बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का कौन सा सपना रह गया अधूरा, किसका बर्थडे बन गया आखिरी रात?