Jaijaipur Congress MLA Baleshwar Sahu Arrested: छत्तीसगढ़ में कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधायक पर धोखाधड़ी कर 42 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. बालेश्वर साहू जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले के जैजैपुर विधानसभा से विधायक हैं. उन पर 3 अक्टूबर 2025 को चांपा थाने में FIR (एफआईआर) दर्ज हुई थी.
आरोप है कि उन्होंने जिला सहकारी समिति (Jila Sahkari Samiti) के प्रबंधक रहने के दौरान केसीसी लोन (KCC Loan) के नाम पर किसान के 42 लाख रुपयों का गबन किया था. इस घोटाले में साथ उनके सहयोगी गौतम राठौर ने भी दिया था. मामले की जांच रामकुमार शर्मा की शिकायत पर चल रही थी. विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था.
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि साल 2015-20 के बीच बालेश्वर साहू जिला सहकारी समिति बम्हनीनडीह में प्रबंधक पद पर थे. इसी दौरान उन्होंने गौतम राठौर के साथ मिलकर पीड़ित राजकुमार शर्मा को 50 एकड़ जमीन में KCC लोन दिलाने की सलाह दी.
HDFC बैंक में खाता खुलवाया गया और पीड़ित से खाली चेक लिए गए. इन चेक का उपयोग कर 24 लाख रुपये विधायक और उनकी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर लिए गए. इसके अलावा, पीड़ित की मां और पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे का उपयोग कर 42 लाख 78 हजार रुपये का आहरण किया गया.
ये भी पढ़ें- Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में 1.19 करोड़ के इनामी सहित 63 नक्सलियों का सरेंडर, 16 महिलाएं भी शामिल