
पूर्व डीजीपी की नातिन की हत्या में अंतिम आरोपी भी गिरफ्तार हो गया .इस आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार ग्वालियर में हुई छात्रा अक्षया सिंह यादव की हत्या में आखिरी आरोपी पृथ्वीराज सिंह चौहान अपने घर के आसपास देखा गया था इस पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीमों ने उसकी घेराबंदी की और उसे घेरकर दबोच लिया गया.
कुख्यात हथियार तस्कर है
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश राज उर्फ पृथ्वीराज शहर का कुख्यात हथियार तस्कर है, ये छात्रा की हत्या करने वाले सुमित रावत का दोस्त है. हत्या से पहले इसने ही पूरी गैंग को कट्टे व पिस्टल दिलवाए थे. जिस कट्टे की गोली से अक्षया को गोली लगी उसे भी सुमित को राज ने ही दिया था.
पुलिस ने इस मामले में सात आरोपी पहले ही पकड़ लिए थे. अंतिम आरोपी राज उर्फ पृथ्वीराज चौहान फरार था. सिकंदर कंपू निवासी शैलेन्द्र सिंह यादव की बेटी अक्षया यादव (19) की 10 जुलाई को बाइक पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें : विदिशा : एक करोड़ की चोरी. 45 तोला सोना और आधा किलो चांदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
अक्षया को मारी थी गोली
अक्षया अपनी एक्टिवा पर सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ लक्ष्मीबाई कॉलोनी कोचिंग से अपने घर आ रही थीं. वो मेस्कॉट हॉस्पिटल के पास तिलक नगर के करीब पहुंची थी तभी बाइक सवार तीन से चार बदमाशों ने उनकी एक्टिवा के
सामने आकर दो गोलियां चलाई . एक गोली अक्षया के हाथ को चीरते हुए उसके सीने के ऊपर जाकर धंस गई, अक्षया की मौके पर ही मौत हो गई थी.
घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था बस अंतिम आरोपी ही पुलिस की पकड़ से दूर था, और बुधवार देर रात पुलिस ने इसे भी पकड़ लिया.