
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के केशवाही में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी पर एक्शन हुआ है. इसके अलावा चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये है मामला
दरअसल दिवाली के दूसरे दिन तीन भाई अपनी दुकान में दीया जलाने के लिए गए थे. इस बीच कुछ लोगों ने आकर उन पर तलवार, लाठियों से हमला कर दिया. इस घटना में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.पुलिस ने मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वही केशवाही चौकी प्रभारी को इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण एसपी ने इन पर भी कड़ा एक्शन लेते हुए लाइन अटैच कर दिया है.
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
शहडोल के एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और लापरवाही बरतने पर केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन अटैच कर दिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें उज्जैन में उपासकों को रौंदते हुए निकला गायों का झुंड, सुरक्षित देख भौंचक रह गए लोग, जानें क्या है परंपरा ?