Gwalior News: ग्वालियर में अपराधियों और भूमाफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो एक युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. आरोपी युवक को उसके ही प्लॉट में काम कराने से रोक रहे हैं.
मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर तीन फायर भी किए. हालांकि वह फायरिंग में बच गया और वहां से भाग गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने युवक की शिकायत और वीडियो के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई में जुट गई हैं.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों और भूमाफिया के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों का एक वीडियो सामने आया जिसमें दिख रहा है कि अपने प्लॉट पर काम कराने गए एक युवक को 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने काम से रोकते हुए न केवल उसको जमकर पीटा, बल्कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर तीन बार फायर… pic.twitter.com/Ft0k8pr18o
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 22, 2025
महिला ने पहले आकर की गाली-गलौज
ग्वालियर के पीतांबरा कॉलोनी यादव धर्म कांटे के पास रहने वाले सोनू खान ने महाराजपुरा थाना पुलिस से मामले में शिकायत की है. उसका कहना है कि कुछ दिन पहले वह दोपहर को सोहन नगर स्थित शताब्दीपुरम में अपने प्लॉट पर सफाई करने गया था. तभी वहां रामौ पटेल नाम की महिला आ गई और आते ही उसने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.
फिर चार-पांच लोगों को भेजा
जब सोनू ने उसे समझाया कि वह प्लॉट उसका है तो रामौ उसे धमकी देकर चली गई. इसके बाद अचानक 4 से 5 युवक पहुंचे और प्लॉट पर काम करने से रोका. आरोप है कि बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था.
लात-घूंसे बरसाए, फिर की फायरिंग
आरोपियों ने उस पर बुरी तरह से घूंसे और लातें बरसाईं. जब सोनू ने मारपीट का विरोध किया तो उनमें से मौजूद एक युवक ने उसके ऊपर एक के बाद एक तीन फायर कर दिए. इसमें वह बाल-बाल बच गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. उसमें कुछ युवक उसके साथ मारपीट और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने क्या कहा
ग्वालियर के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि एक युवक ने आवेदन दिया है. घटना का एक वीडियो भी संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच की जा रही हैं. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY