Gud Gajak: जब भी खानपान की बात होती है तब ग्वालियर की गजक (Gwalior Ki Gajak) का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. यह सम्भवत ऐसी मिठाई है, जिसे सर्दियों में खाने की तो वैद्य और डॉक्टर्स तक देते हैं. देश ही नहीं अब तो दुनिया भर में ग्वालियर-चंबल की गजक बड़े ही स्वाद के साथ खाई जाती है. सर्दी के दिनों में तो गजक के कारखाने में दिन-रात काम चलता है. इसके पीछे की वजह हेल्थ भी बताई जाती है. खास बात तो यह है कि मुरैना (Morena Ki Gajak) और ग्वालियर में इन दिनों क्विंटलों की तादाद में गजक बनाई जाती है. तिल और गुड़ की लेयर के ऊपर लकड़ी का हथौड़ा चलाने के दृश्य ग्वालियर और मुरैना की गली-मोहल्लों में चल रहे गजक निर्माण के घरेलू कारखानों में ठंड के सीजन में दिखना आम बात है. इन दिनों अगर गली मोहल्ले में बने कारखाने के पास से आप गुजरेंगे तो आपको गजक कूटने की आवाज सुनाई देगी और गुड़ तिल की महक मुंह मे पानी ला देगी.
मध्य प्रदेश: कैसे बनती है शाही गजक? यहां देखिए #Gajak | #Morena | #Gwalior pic.twitter.com/82VaPxtPgl
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 11, 2025
कैसे बनती है ये खास मिठाई?
देशी गुड़ और तिल को कूट-कूटकर बड़ी मेहनत से तैयार होने वाली गजक नामक यह अनूठी मिठाई चंबल के मुरैना और ग्वालियर में ही बनती है. यहां की सैकड़ों सालों से यह मिठाई पहचान बनी हुई है. सामान्य तौर पर लोग सर्दियों में ही गजक खाते हैं और सिर्फ खाते ही नहीं, बल्कि दूसरों के स्वागत सत्कार में भी गजक भेंट करने जाते हैं.
ऐसे बनती है यह औषधीय मिठाई गजक
- सबसे पहले सफेद तिल को साफ किया जाता है उसके बाद एक बड़ी कढ़ाई में भूना जाता है.
- एक अन्य कढ़ाई में तिल की बुनाई चलती है तो दूसरी ओर एक टीम चासनी बनाने का काम करती है.
- गजक बनाने वाले कारीगरों का यह कहना है की सबसे बड़ी कारीगरी चासनी में ही दिखानी होती है अगर चासनी कम या ज्यादा पक जाए तो गजक ना तो खस्ता बनेगी और ना ही स्वादिष्ट.
- चासनी बनाने के बाद उसे दीवाल में गाड़ी एक खूंटी पर पूरी ताकत से खींचा जाता है लंबे-लंबे रस्सियों जैसे तार बनाए जाते हैं.
- जब चासनी पूरी तरह से खींचकर सफेद से गुलाबी हो जाती है तो फिर इसमें तिल मिलाने का काम किया जाता है. और तीसरी प्रक्रिया में चासनी में मिली हुई तिल को जमीन पर फैला कर कुटाई की जाती है.
गजक विक्रेताओं का कहना है कि इन दिनों तिल और गुड़ से बनी गजक सर्दी लगने से बचाती है. यह शरीर में गर्माहट लाती है. बच्चों से लेकर बड़े तक गजक का सेवन करें तो सर्दी से बचा जा सकता है. यानी यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करती है. इसकी मांग विदेशों तक है. खंबे बालों का कहना है कि यह गजक पूरे देश में सबसे चौड़ी पट्टी की बनाई जाती है. ऐसी ही शहर मे अनेक प्रसिद्ध गजक की दुकाने हैं.
यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025: इस बार लाडली बहनों को किस्त के साथ तिल-गुड़ व सुहाग सामग्री, महिला सशक्तिकरण पर जोर
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : MP Nursing College: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के एक भी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता नहीं, छात्रों का भविष्य...