विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2023

Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार संग लिया मंसूर शाह बाबा का आशीर्वाद, देखें तस्वीरें

इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि बाबा मंसूर शाह का आशीर्वाद सदैव सिंधिया परिवार और इस क्षेत्र के लोगों  रहा है, परंपरा के अनुसार आज उनके उर्स के मौके पर हम लोगों ने उनकी पूजा अर्चना की और अपने परिवार और अंचल की खुशहाली और सुख शांति के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा. 

Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार संग लिया मंसूर शाह बाबा का आशीर्वाद, देखें तस्वीरें
सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे और पुत्र महान आर्यमन के साथ गोरखी स्थित देवघर पहुंचे
ग्वालियर:

Madhya Pradesh News: (Gwalior) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया (Jyotiraditya Scindia) ने शनिवार शाम गोरखी स्थित सिंधिया राज परिवार के देवघर (Deoghar) पहुंचकर बाबा मंसूर शाह की पूजा-अर्चना की. उन्होंने शाही परम्परा के अनुसार वहां सियासत के धोलीबुआ मठ के महाराज से आशीर्वाद भी लिया. सिंधिया परिवार के लिए हर वर्ष पितृ पक्ष के पहले दिन होने वाली यह पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.

साथ में थे पत्नी और पुत्र

सिंधिया परिवार की परम्परा के अनुसार सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे (Priyadarshni Raje) और पुत्र महान आर्यमन के साथ गोरखी स्थित देवघर पहुंचे और यहां राजसी परंपरा के अनुसार सिंधिया स्टेट के वशय्यंत्रो की धुन के बीच परिवार का स्वागत किया गया. इसके बाद प्रियदर्शनी और उनके बेटे बाहर बने स्थान पर बैठे और ज्योतिरादित्य सिंधिया देवघर में अंदर गए जहां बाबा साहब मंसूर की दरगाह पर गुलाब के फूल चढ़ाए और परंपराअनुसार जब तक आशीर्वाद स्वरूप एक फूल उसमे से नीचे नही गिर गया तब तक वे चंवर हिलाकर उस पर हवा कर प्रार्थना करते रहे. फूल गिरने के बाद उन्होंने बाहर आकर धोलीबुआ महाराज से परंपरागत राम कथा सुनी और सभी को उपहार दिए.  इस मौके पर सिर्फ सिंधिया रियासतकाल से जुड़े प्रमुख लोग ही उपस्थित रहे.

ef

सिंधिया परिवार पर बाबा का विशेष आशीर्वाद रहा है

बाबा का आशीर्वाद है सिंधिया परिवार पर

इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि बाबा मंसूर शाह का आशीर्वाद सदैव सिंधिया परिवार और इस क्षेत्र के लोगों  रहा है, परंपरा के अनुसार आज उनके उर्स के मौके पर हम लोगों ने उनकी पूजा अर्चना की और अपने परिवार और अंचल की खुशहाली और सुख शांति के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा. 

ेम

ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने की भी चर्चा है

मंसूर शाह के आशीर्वाद से ही शुरू हुआ सिंधिया राजवंश

कहा जाता है कि सतारा महाराष्ट्र के सूफी संत बाबा मंसूर ने कहा था कि इस परिवार का बेटा राजा बनेगा और फिर ऐसा हुआ भी तभी से सिंधिया परिवार उनको कुलगुरु की तरह मानता है. तत्कालीन महाराज में गोरखी स्थित महल में ही देवघर बनवाकर उन्हें स्थापित किया था. आज भी उसी परम्परा के साथ परिवार उनकी पूजा करता है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज बीजेपी CEC की बैठक, MP-Chhattisgarh के उम्मीदवारों पर होगा मंथन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close