
Gwalior News: ग्वालियर (Gwalior) के शंकर कॉलोनी (Shankar Colony) में सोमवार की रात एक मकान में हुए विस्फोट से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी. शुक्रवार को घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में महिला की पहचान चंदा देवी जैन के रूप में हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति विनोद जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मृतिका के पति पर बिना अनुमति के घर में विस्फोटक सामग्री रखने और हादसे के लिए हालात बनाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
विस्फोट में उड़ गईं थी घर की छत
शंकर कॉलोनी में महेश दुबे के मकान में किराए से रहने वाले विनोद जैन की रसोई में सोमवार की दरमियानी रात अचानक विस्फोट हो गया था. जिससे घर की छत उड़ गई थी. इस हादसे में दबकर विनोद की पत्नी चंदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि घर के लोगों ने बताया था कि रसोई में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है लेकिन दमकल कर्मियों को घर में सिलेंडर सही सलामत मिला था.
ये भी पढ़ें - तस्करों ने पेड़ में छुपा रखी थी 'चुनावी शराब', आबकारी टीम ने की जब्त
पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज की FIR
बाद में जब FSL और वहां मिले विस्फोटक पदार्थ की जांच की गई तब पता चला कि घर में अवैध रूप से आतिशबाजी रखी गई थी. जिसमें किसी वजह से विस्फोट हो गया था. यह विस्फोट इतना बड़ा था कि आधी रात को शंकर कालोनी में हड़कंप मच गया था. खबर मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि इसमें किराएदार विनोद जैन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम एवं धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि विनोद जैन ने यह विस्फोटक सामग्री अपने पास किस मकसद से रखी थी.
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: बीजेपी ने घोषणापत्र को नाम दिया 'मोदी की गारंटी', ₹ 500 में सिलेंडर और महिलाओं को ₹12 हजार सालाना