विज्ञापन

Gwalior: पेट्रोल पंप संचालक और टीचर पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फरार हुआ आरोपी...

Gwalior Firing Case: ग्वालियर में शुक्रवार की देर रात दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है. पेट्रोल पंप संचालक पर चलाई गई गोली एक शिक्षक के हाथ में जा लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब पुलिस मामले में दो आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Gwalior: पेट्रोल पंप संचालक और टीचर पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फरार हुआ आरोपी...
शिक्षक और पेट्रोल संचालक के घर पर चली गोली

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के चिनौर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक और पेट्रोल पंप संचालक (Petrol Pump Operator) पर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस हमले में गोली शिक्षक के हाथ में लगी है. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. 

घर पर की फायरिंग

ग्वालियर के चिनौर थाना क्षेत्र के बनवार गांव इलाके में हुई दिनदहाड़े फायरिंग ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सुमित और पवन राणा ने शिक्षक मनोज तिवारी के घर पर हमला कर गोलीबारी की. सबसे पहले आरोपियों ने मनोज तिवारी के छोटे भाई भुवनेश तिवारी को निशाना बनाया, जिनका एक पेट्रोल पंप है. लेकिन, वह बाल-बाल बच गए. गोली की आवाज सुनकर जब मनोज तिवारी घर से बाहर निकले, तो उनके हाथ की ऊंगली में गोली लग गई.

ये भी पढ़ें :- Pithampur Protest: आमरन अनशन समाप्त, दो दिन से जारी प्रदर्शन से पीथमपुर को मिली राहत! खुले बाजार, हालात सामान्य  

पुलिस ने बताया पुराना विवाद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि पूर्व में हुए एक्सीडेंट के दौरान झगड़े पर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें दो लोगों ने फायरिंग की. फायरिंग में मनोज तिवारी के हाथ में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घायल ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि हमलावर आदतन अपराधी है, लेकिन शिकायतों के बाद भी थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

ये भी पढ़ें :- नर्मदापुरम में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, हत्या कर नहर किनारे फेंका शव, लोगों में गुस्सा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close