Pithampur Protest Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) एक बार फिर चर्चा में है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Case) की जनक, यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से 337 मेट्रिक टन जहरीले कचरे का निपटान पीथमपुर की रामकी कंपनी में किया जाना है, जिसका लगातार विरोध पीथमपुर में देखा जा रहा था. शुक्रवार को पत्थरबाजी और धरना प्रदर्शन के बाद शनिवार को शहर में जनजीवन सामान्य नजर आया. सुबह से ही मजदूर वर्ग काम के लिए फैक्ट्री पहुंचे. साथ ही, यातायात भी सामान्य दिनों की तरह चलता नजर आया.
कार्यकर्ताओं ने की आमजन से शांति की अपील
पीथमपुर कचरा जलाने के विरोध में 36 घंटे तक आमरण अनशन पर बैठे संदीप रघुवंशी ने जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के आश्वाशन के बाद देर रात सोश्यल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना अनशन खत्म करने की घोषणा की. वीडियो में रघुवंशी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को परेशान न करें. कलेक्टर और प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि हमारी बात सरकार के सामने मजबूती से रखेंगे.
ये भी पढ़ें :- पीथमपुर में नहीं जलाया जाएगा जहरीला कचरा ! विरोध के बाद आगे की प्रक्रिया पर रोक
आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवकों का इंदौर में चल रहा इलाज
पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन के दौरान खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले राजू पटेल और राजकुमार रघुवंशी का इंदौर में इलाज जारी है. दोनों युवकों की हालत सामान्य है. दोनों घायल युवकों से शुक्रवार की देर शाम धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मिलने के लिए पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों को दोनों के बेहतर इलाज की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी 6 जनवरी को सुनवाई के बाद नई रणनीति बनाएंगे.
ये भी पढ़ें :- CM मोहन ने समाधान ऑनलाइन में सुनिए जनता की शिकायतें, लिए सख्त एक्शन, 3 निलंबित, एक की सेवा समाप्त