विज्ञापन

जब CSP खान ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे; डॉ. आंबेडकर प्रतिमा विवाद फिर गरमाया

Gwalior Court News: ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद फिर गरमाया. अनिल मिश्रा समर्थकों के मंदिर जाने पर “जय श्रीराम” के नारे लगे, जिनका जवाब CSP Hina Khan ने भी दिया. Ambedkar statue controversy, Gwalior police update, Junior advocates strike, Supreme Court appeal जैसे मुद्दों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी की गई है.

जब CSP खान ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे; डॉ. आंबेडकर प्रतिमा विवाद फिर गरमाया

Ambedkar Statue Controversy: ग्वालियर में हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद फिर तूल पकड़ गया है. सोशल मीडिया पर इस मामले में उठी हलचल और 15 अक्तूबर को आगामी आंदोलन की खबरों के बाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है और शहर में बाहरी पुलिस बल तैनात कर दिए हैं. इसी बीच मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के समर्थक सुंदरकांड पाठ के लिए मंदिर जा रहे थे, तभी पुलिस और समर्थकों के बीच बहस हो गई.

सीएसपी हिना खान ने लगाए नारे

अनिल मिश्रा के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू की और “जय श्रीराम” के नारे लगाए. इस पर सीएसपी हिना खान ने भी “जय श्रीराम” कहकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया. प्रशासन ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है और शहर में चेकिंग अभियान जारी है.

क्या है विवाद की शुरुआत? 

दरअसल, सोशल मीडिया पर अनिल मिश्रा द्वारा डॉ. आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. दलित संगठनों और जूनियर अधिवक्ताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताई और पुलिस को कार्रवाई की मांग की. जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने अनिल मिश्रा को नोटिस जारी किया था.

प्रतिमा स्थापना को लेकर चल रहा संघर्ष

ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया मई 2025 से विवादास्पद बनी हुई है. सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं के बीच प्रतिमा स्थापित करने के मुद्दे पर कई बार बहस और झड़पें हुईं. जूनियर अधिवक्ताओं के समर्थन में भीम आर्मी के पूर्व सदस्य भी पहुंचे थे, जिसके बाद हाईकोर्ट परिसर में हंगामा बढ़ गया.

प्रतिमा को वर्कशॉप में सुरक्षित रखा गया

हंगामे के चलते प्रतिमा को शहर से 15 किलोमीटर दूर मूर्तिकार प्रभात राय की वर्कशॉप में रखवा दिया गया. सुरक्षा के लिए प्रतिमा के पास दो पुलिसकर्मी तैनात हैं. अब अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट और मध्यप्रदेश सरकार से प्रतिमा की जल्दी स्थापना की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Jabalpur Crime News: बेटे ने पिता पर चलाई गोली! मामूली घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप

आगे की रणनीति और संभावित आंदोलन

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो ग्वालियर की सड़कों पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसमें पूरे देश के संविधान पर विश्वास रखने वाले अधिवक्ता शामिल होंगे. वहीं, एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिमा स्थापना का विरोध करने वाले कुछ लोग भी मैदान में हैं. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है. 

ये भी पढ़ें- भोली-भाली लड़कियों को फंसाने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार, फर्जी पहचान बनाकर करता था शिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close