विज्ञापन

सुशासन दिवस पर ग्वालियर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह,  दो लाख करोड़ के उद्योगों का होगा भूमिपूजन-शुभारंभ

MP News: सुशासन दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर आ सकते हैं. इसके लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं. 

सुशासन दिवस पर ग्वालियर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह,  दो लाख करोड़ के उद्योगों का होगा भूमिपूजन-शुभारंभ

Madhya Pradesh News: केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह  25 दिसंबर क़ो ग्वालियर आएंगे. हालांकि अभी इस दौरे की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है लेकिन बताया गया है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन और सुशासन दिवस के अवसर पर ग्वालियर के मेला मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं. इस मौके पर उनके हाथों दो लाख करोड़ के उद्योगों के भूमिपूजन और शुभारंभ होंगे. इस कार्यक्रम मे प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव  सहित प्रदेशभर के बड़े नेता व कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.

उद्योगों के लिए अभी तक प्रदेश व प्रदेश के बाहर जो कान्क्लेव व रीजनल कान्क्लेव हुईं हैं उनमें हुए एमओयू व सहमति पत्रों के बाद जो तैयारी हुई है  उन सभी का एक साथ भूमिपूजन  और शुभारंभ किया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री यहां महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतरेंगे

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ आईजी अरविन्द सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह, अन्य अफसर और प्रमुख भाजपा नेता मेला मैदान मे प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल देखने पहुंचे. शाह विशेष विमान से एयरपोर्ट या एयर बेस सेंटर पहुंचेगे. वहां से वे सडक मार्ग से मेला मैदान पहुंचेंगे या हेलीकॉप्टर से यह तय नहीं हुआ है इसलिए दोनों तरह की तैयारियां रखने का तय किया गया. कार्यक्रम स्थल के पीछे ही हेलीपैड बनाया जाएगा. 

CM ने दी थी ये जानकारी

हाल ही में खजुराहो में हुई कैबिनेट बैठक से एक दिन पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में दो लाख करोड़ के उद्योगों का भूमिपूजन व शुभारंभ करने की जानकारी साझा की थी और बताया था कि  इसका  आयोजन 25 दिसंबर को अटलजी के जन्मदिन व सुशासन दिवस पर किया जाएगा. यह राज्यस्तरीय समारोह होगा, जिसे भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा. ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा भी मेला मैदान में हो चुकी है जिसमें तीन डोम बनाए गए थे. उसी तरह की तैयारियां इस बार भी तैयारी की जा रही है.  

ये भी पढ़ें कुबरेश्वर धाम में भिखारियों से ठगी! खुले पैसे लेकर बदमाश थमाते गए नकली नोट, खुलासा होते ही मचा हड़कंप 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close