विज्ञापन

कुबरेश्वर धाम में भिखारियों से ठगी! खुले पैसे लेकर बदमाश थमाते गए नकली नोट, खुलासा होते ही मचा हड़कंप 

Kubreshwar Dham:  इंसान की अर्थलिप्सा इतनी बढ़ गई है कि वह इंसानियत ही भूल गया है, उसे ईश्वर का न तो डर है और न ही शर्म. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबेरेश्वर धाम में लालच और बेईमानी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई ताज्जुब में हैं. लोग कह रहे हैं कि क्या जमाना आ गया भाई? 

कुबरेश्वर धाम में भिखारियों से ठगी! खुले पैसे लेकर बदमाश थमाते गए नकली नोट, खुलासा होते ही मचा हड़कंप 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भिखारियों से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स भिखारियों के पास आता और उनसे खुले पैसे लेकर नकली नोट थमा जाता. अब जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ भिखारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई और हड़कंप मच गया है.

यहां आस्था और दान की आड़ में एक शातिर बदमाश ने अपना जीवन यापन भीख मांगकर करने वाले भिखारियों को ही ठगी का शिकार बना लिया. बदमाश उनसे असली सिक्के और छोटे नोट लेता था और बदले में उन्हें नकली बड़े नोट थमा जाता था, जिससे भिखारियों को हजारों रुपए का चूना लग गया.

जिला मुख्यालय से 7-8 किलोमीटर दूर इंदौर भोपाल हाइवे स्थित कुबेरेश्वर धाम पर प्रदेश सहित देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. धाम के बाहर बड़ी संख्या में भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले भी रहते हैं. बीते कुछ दिनों से यहां भिखारियों से ठगी का मामला जारी है. भिखारियों से असली चिल्लर और नोट लेकर उन्हें नकली नोट थमाए जा रहे हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब भिखारियों ने इन बड़े नोटों पर गौर किया, तब उन्हें इस ठगी के खेल के बारे में पता चला कि ये सभी नोट नकली हैं. 

इतनी ठगी हुई

एक महिला भिखारी ने बताया कि एक शख्स उनके पास आया और उनसे करीब 1200 रुपए का चिल्हर लेकर बदले में नकली नोट थमा गया.  वहीं एक अन्य महिला भिखारी से भी 100 रुपए की ठगी हुई. बताया जा रहा है कि इस तरह कई भिखारियों को मिलाकर कुल 5 से 7 हजार रुपए की ठगी की गई है. भिखारियों की इस शिकायत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस बारे में मंडी थाना पुलिस को अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ये भी पढ़ें Triple  Murder: कोरबा में ट्रिपल मर्डर, कबाड़ कारोबारी सहित 3 को मौत के घाट उतारा, संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close