विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2024

जालसाज ने खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर किसान से मांगी रिश्वत, लेकिन पड़ गया उल्टा दांव!

Gwalior News: खुद को एसडीएम का स्टेनो बताने वाला जालसाज सरकारी जमीन जोतने के झूठे आरोप से किसान को बचाने के लिए रिश्वत मांग कर रहा था, लेकिन किसान को जालसाज पर संदेह हो गया. किसान ने उसे दबोच लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया. 

जालसाज ने खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर किसान से मांगी रिश्वत, लेकिन पड़ गया उल्टा दांव!
पुलिस के हवाले किया गया जालसाज

Fraudster Arrested In Gwalior: ग्वालियर जिले में सोमवार को एक जालसाज पकड़ा गया, जो खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर एक किसान से पैसा ऐंठने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किसान की चालाकी से उसकी पोल खुल गई औऱ किसान उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जालसाज के पास से एक क्रेटा कार जब्त किया है.

खुद को एसडीएम का स्टेनो बताने वाला जालसाज सरकारी जमीन जोतने के झूठे आरोप से किसान को बचाने के लिए रिश्वत मांग कर रहा था, लेकिन किसान को जालसाज पर संदेह हो गया. किसान ने उसे दबोच लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया. 

जालसाज ने किसान को सरकारी जमीन जोतने की शिकायत को लेकर डराया

मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है. ग्रामीणों के अनुसार कथित स्टेनो किसान को धमका रहा था कि उसके खिलाफ एसडीएम ऑफिस में सरकारी जमीन जोतने की शिकायत आई थी. किसान को उसने बताया कि वह मामले की निरीक्षण के लिए यहां आया है. उसने किसान से मामले के निपटारे के लिए रिश्वत मांग की वरना ऑफिस में मिलने की धमकी भी दी.

गिरफ्तार जालसाज ने खुद को ग्वालियर एसडीएम अतुल सिंह का स्टेनो बताया

जालसाज ने दावा करते हुए कहा कि वह SDM के ऑफिस में बैठता है और एसडीएम अतुल सिंह के ऑफिस में  बतौर स्टेनो कार्यरत है. किसान को जालसाज पर शक हुआ तो उसने एसडीए ऑफिस फोन कर उसके बारे पता लगाया. पता चला कि एसडीएम अतुल सिंह का स्टेनो नहीं है. उसकी हकीकत पता चलते ही किसान ने युवक को पकड़ लिया.

मुरैना जिला निवासी जालसाज से क्राइम ब्रांच और पुरानी छावनी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले पर एएसपी  शियाज़ के.एम बताया कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के टीन का पुरा में रहने वाले 28 वर्षीय किसान सरदार बाबा सिंह पुत्र समीर सिंह ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.

धाक जमाने के लिए क्रेटा कार से किसान परिवार से मिलने पहुंचा था जालसाज

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक जालसाज बाकायदा क्रेटा कार से किसान परिवार से मिलने पहुंचा था. खुद को ग्वालियर SDM अतुल सिंह का स्टेनो बताते हुए उसने सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. खुद को तिलक सिंह बताते हुए उसने किसान से सिटी सेंटर वाले ऑफिस पर मिलने को कहा.

पूछताछ में एसडीएम ऑफिस में तिलक सिंह नाम कोई कर्मचारी नहीं मिला

किसान बाबा सिंह ने युवक से पूछा कि वह कौन से एसडीएम कार्यालय में किस जगह बैठता है तो उसने बताया कि वह 203 नंबर रूम में बैठता है. किसान ने एसडीएम अतुल सिंह के ऑफिस में फोन कर स्टेनो के बारे में जानकारी मांगी तो स्टेनो का नाम कुछ और बताया गया. एसडीएम अतुल सिंह के स्टेनो का नाम राहुल बताया.

किसान ने फोटो भेजकर पता किया तो तिलक सिंह नामक कोई व्यक्ति एसडीएम ऑफिस में कार्यरत नहीं है. किसान ने युवक के जालसाज होने की पुष्टि के बाद जालसाज को पकड़ लिया और उसे पुरानी छावनी थाने लेकर पहुंचे गए, जहां आरोपी ने खुद की पहचान बताई.

पुलिस ने जब्त किया जालसाज का मोबाइल फोन, आधार कार्ड और क्रेटा कार

पुलिस ने आरोपी जालसाज का मोबाइल फोन, आधार कार्ड और क्रेटा कार जब्त कर ली है. फिलहाल, पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक किन-किन लोगों के साथ ठगी की है. ग्वालियर पुलिस मुरैना पुलिस से उसका आपराधिक रिकार्ड भी निकलवा रही है.

ये भी पढ़ें-Balod: ग्रामीण अंचल में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, प्रार्थना सभा का विरोध किया तो गाली-गलौज पर उतरा आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close