विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

"तुझे जान से मार देंगे..." सरकारी एंबुलेंस में युवक को किडनैप कर आरोपियों ने की मारपीट, धमकी भी दी 

MP News: गुना जिले में एक युवक को किडनैप करने का मामला सामने आया है. उसका किडनैप एंबुलेंस में किया गया. उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई है. 

"तुझे जान से मार देंगे..." सरकारी एंबुलेंस में युवक को किडनैप कर आरोपियों ने की मारपीट, धमकी भी दी 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात ये है कि अपहरण सरकारी एंबुलेंस में किया गया है. इसके अंदर ही युवक की जमकर पिटाई की गई.  इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी. लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए. पूरा मामला जिले के केंट थाना क्षेत्र का है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

आरोपियों ने धमकी भी दी 

जहां मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं है वहीं गुना में विकास नगर में एक कपड़ा शोरूम के पास से युवक का अपहरण किया. एंबुलेंस में युवक के साथ मारपीट भी गई युवक को गुना से झागर गांव के पास ले गए. जिसमें आरोपियों का कहना था कि तुझे जान से मार देंगे. लड़के के परिजनों को जैसे ही युवक के अपहरण की सूचना लगी तो वे केंट थाने पहुंचे. परिजनों ने आरोपियों से संपर्क किया. युवक के परिजनों ने एंबुलेंस सहित आरोपियों को ढूंढकर केंट ले गए.

ये भी पढ़ें प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, मानहानि मामले में कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस वजह से किया था अपहरण

इस मामले का खुलासा हुआ कि प्रेमप्रसंग के कारण युवक का अपहरण किया था. युवक एक महिला से काफी दिनों से बात करता था. महिला के परिजनों को जैसे ही जानकारी लगी तो महिला के परिजनों ने युवक का अपहरण किया और उसके साथ एंबुलेंस में मारपीट की. केंट पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपस में राजीनामा हो गया. लेकिन बड़ा सवाल ये है. जहां सरकारी एंबुलेंस समय पर मरीजों को नहीं मिलती है बही सरकारी एंबुलेंस का उपयोग अपहरण में हो रहा है.इस मामले में एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया दोनों पक्ष केंट थाने में हैं. पूछताछ चल रही है. 

ये भी पढ़ें "शिवराज सिंह चौहान का सपना पूरा नहीं होने देंगे..." कांग्रेस के नेता ने दिया बड़ा बयान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close