विज्ञापन

310 किसानों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना, गुना में नरवाई जलाने वालों पर सरकार की सख्ती

Stubble Burning in Guna: किसानों के खेतों में नरवाई जलाने की घटनाओं की जानकारी प्रतिदिन सैटेलाइट मॉनिटरिंग के माध्यम से कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को प्राप्त हो जाती है, जिसके आधार पर नरवाई जलाने वाले ग्रामों में राजस्व एवं कृषि विभाग की टीमों द्वारा नरवाई जलाने के स्थान पर तत्काल पहुंचकर पंचनामा एवं प्रकरण तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा जुर्माने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है.

310 किसानों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना, गुना में नरवाई जलाने वालों पर सरकार की सख्ती
Stubble Burning in Guna: पराली जलाने पर जुर्माना

Stubble Burning Crisis in Madhya Pradesh: गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि गुना के मार्गदर्शन में नरवाई जलाने की घटनाओं पर लगातार सख्ती बरती जा रही है. इसके साथ ही किसानों को नरवाई न जलाने हेतु लगातार जागरूक करते हुये नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी जा रही है. उप संचालक कृषि द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिले में नरवाई जलाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले जिले के 310 किसानों के खिलाफ 10 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है. जुर्माना लगाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है. प्रतिबंधातमक आदेश का उल्लंघन किये जाने पर नरवाई जलाने वाले किसानों पर एफआईआर (FIR) भी कराई जा सकती है.

सैटेलाइट मॉनिटरिंग

किसानों के खेतों में नरवाई जलाने की घटनाओं की जानकारी प्रतिदिन सैटेलाइट मॉनिटरिंग के माध्यम से कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को प्राप्त हो जाती है, जिसके आधार पर नरवाई जलाने वाले ग्रामों में राजस्व एवं कृषि विभाग की टीमों द्वारा नरवाई जलाने के स्थान पर तत्काल पहुंचकर पंचनामा एवं प्रकरण तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा जुर्माने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है. हार्वेस्टर से फसल कटाई के उपरांत स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर का उपयोग अनिवार्य किया गया है.

MP में दो शिफ्ट में लगाएं कॉलेज! CM मोहन यादव ने कहा- ज्ञान महाकुंभ आयोजित कराएं, वरिष्ठ वैज्ञानिक बुलाएं

सैटेलाइट रिपोर्ट के अलावा यदि कोई नरवाई जलाने की सूचना प्राप्त होती है तो मौके पर संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी को तत्काल भेजकर घटना की पुष्टि होने पर मौके पर आग लगी पाई जाती है तो आवश्यकतानुसार आग बुझाने की कार्यवाही फायर बिग्रेड को सूचित कर मौके पर तुरंत बुलाया जाता है एवं आग बुझाने का कार्य किया जाता है.

Pahalgam Terror Attack: निहत्थे पर्यटकों पर हमला कायरता! पाकिस्तान दे रहा है आतंकवाद को बढ़ावा: डिप्टी CM

किसी कारणवश नरवाई में आग लगने की स्थिति में खेत के चारों और जुताई करें, जिससे पास के अन्य खेतो में आग न फैल सके. नरवाई प्रबंधन हेतु किसान अपने खेतों में रोटावेटर, मिट्टी पलटने वाला हल (प्लाऊ), हेरो इत्यादि से खेत की जुताई कर, फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है एवं जैविक कार्बन की मात्रा बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें : Vidisha: कलेक्टर ने संभाली कमान, CM के आदेश के बाद किसानों को सख्त निर्देश, नरवाई जलाने पर होगा बड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: चेन्नई vs हैदराबाद, किसकी बचेगी लाज! कैसे होगी नाव पार, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close