
Group Suicide in Sagar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिला के खुरई विधानसभा के शहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टीहर गांव में बीते दिनों सामने आए बहुचर्चित सामूहिक आत्महत्या कांड (Group Suicide Case) में शनिवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि मृतक मनोहर लोधी की पत्नी द्रोपदी लोधी के पति के बचपन के दोस्त सुरेन्द्र लोधी के साथ लंबे समय से अवैध संबंध चल रहे थे. इस रिश्ते की जानकारी पूरे परिवार को थी और बेटी ने कई बार अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा भी था.
पति ने पूरे परिवार के साथ की थी आत्महत्या
पुलिस के अनुसार, जब परिवार इस तरह के संबंधों पर आपत्ति जताता, तो द्रोपदी उन्हें उल्टा दहेज प्रताड़ना का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी देती थी. इस लगातार मानसिक और सामाजिक दबाव से तंग आकर 45 वर्षीय मनोहर लोधी ने अपनी 70 वर्षीय मां फूलरानी लोधी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी लोधी और 16 वर्षीय बेटे अनिकेत लोधी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली थी.
परिवार को फंसाने की देती थी धमकी
टीआई शहरी थाना खुरई योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. द्रोपदी और सुरेन्द्र के बीच अवैध संबंधों के चलते घर में लगातार तनाव का माहौल बना हुआ था. मृतक की बेटी ने पूछताछ में बताया कि उसने खुद अपनी मां को कई बार प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इसके बाद भी आरोपी महिला अपने काम से न तो शर्मिंदा थी और न ही डरती थी. उल्टा वह पूरे परिवार को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकियां देती रही.
ये भी पढ़ें :- MP Flood: भारी बारिश और बाढ़ से अन्नदाता हुए बेहाल, बारिश ने छीना खेत, छत और चैन
पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
पूरे मामले को लेकर खुरई शहरी थाना के टीआई योगेंद्र सिंह ने कहा, "जांच में यह बात साफ हुई कि मनोहर की पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंध इस आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है."
ये भी पढ़ें :- देखता रहा 11 साल का मासूम, उसकी आंखों के सामने पिता ने मां की कर दी हत्या, जानें - पूरा मामला