
Gujarat Firecracker Factory Blast News : पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की वजह से आग लग गई. पहले 18 मजदूरों की मौत की खबर आई थी. अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया. कुछ घायल हैं. सभी मृतक मध्य प्रदेश के हैं. सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के मजदूरों के निधन पर दुख जताया है. साथ ही सीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए. फिर आग लगने की घटना घटित हो गई.
अब तक 28 लोग हादसे के शिकार बताए जा रहे
प्रदेश के अब तक 28 लोग हादसे के शिकार बताए जा रहे हैं. मृतकों के शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, उनमें से 20 मजदूर मध्य प्रदेश के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. साथ ही इनमें से एक गंभीर घायल है. कुछ दिनों से हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र के 18 मजदूर गुमशुदा थे, जिनमें से 9 की मौत की पुख्ता जानकारी सामने आ रही है. वहीं, देवास जिले के खातेगांव के सम्भलपुर के 11 मजदूर गुमशुदा थे, जिनमे से अब तक 9 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
वहीं, मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की टीम के साथ गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया. जिला प्रशासन की टीम में डीएसपी अपर कलेक्टर के साथ ही दो तहसीलदार शामिल हैं. गुजरात सरकार के द्वारा भी मृतकों के शवों को एंबुलेंस के द्वारा उनके गृह क्षेत्र पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है.
गुमशुदगी की बात आई सामने
हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र के जिन मजदूरों के नाम अब तक सामने आए हैं, उनमें राकेश भाई पिता सत्यनारायण नायक, सुरेश भाई पिता अमर सिंह नायक, डाली बेन पति राकेश भाई नायक, किरण बेन पिता राकेश भाई नायक, लखन पिता गंगाराम नायक की बड़ी बहन, विजय भाई नायक, विष्णु भाई नायक, लखन भाई गंगाराम नायक, धनराज संतोष नायक, लखन भाई गंगाराम नायक की पत्नी, मां, बड़ी एवं छोटी बहन एवं भाई, मेहुल शंकर भाई लोहार, गुड्डी बाई पिता अमर सिंह नायक हैं. हालांकि, ये नाम अभी प्रारंभिक तौर पर सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है इन्हें अधिकारियों के द्वारा मौके पर जाकर परिजनों से पूछताछ कर जांचा जा रहा है.
देवास से ये नाम आ रहे सामने
वहीं, देवास जिले के ग्राम संदलपुर, तहसील खातेगांव के निवासी 9 मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में लखन (24), सुनीता (20), केशरबाई (50), राधा (11) रुकमा (8), अभिषेक पिता गंगाराम (5), राकेश (30), लाली (25), किरण पिता राकेश भोपा (5), हैं. देवास जिले से इन मजदूरों के साथ गए ठेकेदार पंकज भी लापता हैं. हालांकि, मृतकों की संख्या में फेरबदल अभी संभव है. नायब तहसीलदार अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस का एक अमला देवास से घटना स्थल के लिए रवाना किया जा रहा है.
परिजन बोले अभी मिली सूचना
वहीं, मृतकों के परिजनों में से एक बुजुर्ग राधेश्याम ने बताया कि, उनके क्षेत्र से 15 लोग पटाखा फैक्ट्री में काम करने गए हुए थे. जोकि गुजरात में थे .और यह सभी लोग बीती अमावस्या को ही यहां से रवाना हुए थे. मंगलवार को अचानक उनको यह खबर मिली है कि, वे सब लापता हैं. वहां पर उनमें से किसी का भी पता नहीं चल रहा है. हमको भी अभी यही सूचना मिली कि वहां पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें यहां के कुछ लोग घायल हैं, और कुछ लोग मर गए हैं. जो लोग गायब हुए हैं, उनमें से मेरी एक लड़की और उसके दो लड़के संजय और धनराज शामिल हैं.
अलग-अलग जानकारी सामने आ रही
इधर पीड़ित परिवारों से जानकारी लेने और उनकी मदद करने मौके पर पहुंचे ट्रैफिक थाना टीआई संदीप सुनेश ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि गुजरात में कहीं पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है, जहां हरदा के हंडिया क्षेत्र के कुछ मजदूर काम करने गए थे. उन्हीं की शिनाख्त करने हम यहां पहुंचे हैं. अभी जांच जारी है. मजदूरों के नाम भी वेरीफाई कर रहे हैं. परिजनों से बात करने पर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- CBI के रडार पर भूपेश बघेल, महादेव सट्टा एप मामले में 60 जगहाें पर छापेमारी, किसे मिलती थी प्रोटेक्शन मनी?
ये भी पढ़ें- क्या विजयपुर हार की टीस नहीं भुला पा रहे पूर्व मंत्री रावत ! कांग्रेस MLA ने कहा- नींद नहीं आती होगी...