विज्ञापन

दहेज लोभियों के लिए सीख ! दूल्हे ने सब के आगे लौटाए 1.5 लाख, तारीफ में झूम उठे लोग

MP News : राकेश के इस फैसले के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग कहने लगे कि ऐसे दामाद हर घर में हों. मेहमान कहने लगे कि दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए इस तरह के कदम बहुत जरूरी हैं.

दहेज लोभियों के लिए सीख ! दूल्हे ने सब के आगे लौटाए 1.5 लाख, तारीफ में झूम उठे लोग
दहेज लोभियों के लिए सीख ! दूल्हे ने सब के आगे लौटाए 1.5 लाख, तारीफ में झूम उठे लोग

Maihar News : मैहर जिले के रामनगर के झगरहा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां राकेश पटेल नाम के दूल्हे ने तिलक समारोह के दौरान ससुराल वालों से मिले 1.50 लाख रुपए का शगुन ये कहकर लौटा दिया कि उसे दहेज की जरूरत नहीं. इस फैसले के बाद शादी-समारोह में मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए... लेकिन जब राकेश ने यह बात मुस्कुराते हुए दोहराई, तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे. बता दें कि राकेश की शादी 10 दिसंबर को बड़वार गांव की आंचल नाम की युवती से तय हुई है. 5 दिसंबर को आंचल के परिवार वाले तिलक चढ़ाने झगरहा गांव आए थे. तिलक के दौरान ससुराल पक्ष ने राकेश को शगुन के तौर पर 1.50 लाख रुपए भेंट किए. लेकिन राकेश ने केवल 600 रुपए का शगुन स्वीकार किया और बाकी रकम लौटा दी. उन्होंने ससुराल वालों से कहा कि वे दहेज प्रथा के खिलाफ हैं और इसे खत्म करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना चाहते हैं. राकेश का कहना है,

❝ दहेज लेना और देना दोनों गलत है. अगर समाज को सही दिशा में ले जाना है... तो हमें इस प्रथा को खत्म करना होगा. मेरा मकसद समाज को जागरूक करना है.❞

लोग बोले- 'ऐसे दामाद हर घर में हों !

Latest and Breaking News on NDTV

राकेश के इस फैसले के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग कहने लगे कि ऐसे दामाद हर घर में हों. मेहमान कहने लगे कि दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए इस तरह के कदम बहुत जरूरी हैं. राकेश के इस कदम ने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है. अब सवाल ये उठता है कि क्या अन्य युवा भी राकेश से प्रेरणा लेंगे? 

ये भी पढ़ें :

हाथ जोड़कर विनती है, आकर मत करना ये काम ! शादी के कार्ड पर मेहमानों को खुली धमकी

कौन हैं राकेश पटेल ?

बता दें कि राकेश पटेल रामनगर ब्लॉक के झगरहा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में की और बाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में Graduation की डिग्री हासिल की. फिलहाल राकेश सऊदी अरब की एक निजी कंपनी में ऑटोमेशन इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

बेटे की शादी के बाद नागार्जुन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, अलगे दिन किए मंदिर दर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close